कोकराझार में प्रधानमंत्री की रैली की हाईलाइट:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में एक जनसभा को संबोधित किया। भाजपा और बोडो पीपुल्स फ्रंट आदिवासी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी यह एक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है जब वहां एकता और सद्भावना का माहौल है। प्रधानमंत्री का इशारा विभिन्न बीपीएफ गुटों के विलय और भाजपा एवं बीपीएफ के नए गठबंधन की ओर था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास ही असम के लोगों की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा एकमात्र लक्ष्य है - विकास, विकास और विकास। सभी समस्याओं का समाधान विकास में निहित है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए समर्पित है चाहे सड़क हो, रेलवे हो या जलमार्ग। प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को विकास यात्रा में शामिल करने की सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का उल्लेख किया।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 68 साल पहले आज़ाद होने के बाद भी भारत के करीब 18,000 गांवों में अभी भी बिजली नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ़ कुछ घंटों के लिए बिजली उपलब्ध कराना नहीं है बल्कि वे लोगों को 24/7 बिजली उपलब्ध कराना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “लाल किले से मैंने कहा था कि यह स्थिति बदलेगी। हम सभी गांवों में बिजली उपलब्ध कराएंगे।”
श्री मोदी ने ‘सभी के लिए आवास’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हर भारतीय के पास अपना घर होना चाहिए।
पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कई वादे किए लेकिन उन वादों को पूरा करने में वे विफल रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, “एक पार्टी ने 15 साल तक राज्य में शासन किया, 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री असम क्षेत्र के रहे, लेकिन अभी भी राज्य की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है! कांग्रेस ने भी इस बात को माना है कि देश के प्रधानमंत्री के असम क्षेत्र से रहने के बावजूद राज्य की समस्याएं समाप्त नहीं हुई हैं।”
प्रधानमंत्री ने भारी संख्या में रैली में भाग लेने के लिए कोकराझार के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे उन्हें लोगों के लिए और भी लगन से काम करने की प्रेरणा मिलती है।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
गुवाहाटी में प्रधानमंत्री की रैली की हाईलाइट:
असम के गुवाहाटी में एक युवा रैली को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोग राज्य का तेज़ी से विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है - असम का तेज़ी से विकास, वहां के युवाओं को रोजगार और किसानों का उज्जवल भविष्य।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने आगे कहा, “हमारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ रहा है और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।” उन्होंने कहा कि भारत का विकास किसी एक हिस्से तक सीमित नहीं होना चाहिए और भारत का चौतरफा विकास होना चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि भारत के उत्तर-पूर्व में विकास की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि यहाँ प्राकृतिक संसाधनों और कच्चे माल का भंडार है। श्री मोदी ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में जैविक खेती पर बल दिया और कहा कि यह इस क्षेत्र की ताकत हो सकती है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दूसरी हरित क्रांति असम में होगी। यहाँ पानी है; यहाँ के किसान जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बस तकनीक की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘आगे बढ़ेगा असम’ के मंत्र के साथ राज्य के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि कोई शक्ति असम के विकास को नहीं रोक पाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे लिए युवाओं का अर्थ है – जो युवा यहाँ हमारे सामने हैं। कांग्रेस के लिए युवा का अर्थ है – कुछ लोगों का परिवार।”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।