प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में भारतीय समुदाय से मुलाकात की
भारत में जो अच्छा हो रहा है वह 125 करोड़ भारतीयों की वजह से है: प्रधानमंत्री
भारत ने एफडीआई में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की और यह तेजी से आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है: नरेंद्र मोदी
जो पैसे लूटे गये हैं उसे वापस लाना है, और सबके लिए एक ही नियम हो: प्रधानमंत्री
हमारी सरकार ईमानदार लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव काम करेगी: प्रधानमंत्री

जापान के कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में जो हो रहा है उससे दुनिया में रह रहे सारे भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में जो अच्छा हो रहा है वह 125 करोड़ भारतीयों की वजह से है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में एफडीआई में ऐतिहासिक उछाल आया है और यह तेजी आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपनी ओर से एफडीआई को ‘फर्ट डेवलव इंडिया’ का नाम दिया। उन्होंने कहा, ‘दो वर्षों के गंभीर सूखे के बावजूद, पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है कि भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।’

प्रधानमंत्री ने अपने देश से गरीबी उन्मूलन के विजन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, ‘जब हम सत्ता में आए तो हमसे सबसे पहला क्या काम किया- हमने गरीबों के बैंक खाते खुलवाये।’

प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण की वजह से प्रत्येक भारतीयों को पुराने नोटों को बदलने में हो रही दिक्कतों के बावजूद इस फैसले को स्वीकार करने और उसका समर्थन करने के जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा, जो पैसे लूटे गये हैं उसे वापस लाना है। और यह जरूरी है है कि सबके लिए नियम हो। यह सरकार ईमानदार लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव काम करेगी।