प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में प्रथम आदिवासी कार्निवल का उद्धाटन करेंगे। 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले आदिवासी फेस्टिवल में संगीत एवं नृत्‍य, प्रदर्शनी, शिल्‍प का प्रदर्शन, फैशन शो, पैनल डिस्‍कशन और पुस्‍तक मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश भर से आए आदिवासियों को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले 17 सितंबर, 2016 को प्रधानमंत्री ने गुजरात में वनबंधु कल्याण योजना की जानकारी आदिवासी भाइयों को दी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर कहा था कि केंद्र सरकार वनबंधुओं के विकास के लिए एक मुहिम की तरह काम कर रही है। इसके तहत अगले दस सालों में केंद्र सरकार वनबधुओं के कल्याण के लिए 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अप्रैल, 2016 में एक अन्य कार्यक्रम में कहा था कि जब तक हमारे वनबंधुओं तक विकास की धारा नहीं पहुंचती, तब तक देश का विकास अधूरा है।