युवा जो ऊर्जा और आदर्शवाद लेकर आते हैं वो अद्वितीय है: प्रधानमंत्री मोदी
किसी भी विकासशील देश के लिए गरीबी सबसे बड़ी चुनौती होती है: प्रधानमंत्री
कुपोषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गंदगी हमारे देश के लिए चुनौती है: नरेंद्र मोदी
हम एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं और करेंगे: प्रधानमंत्री

ग्लोबल सिटिजन्स फेस्टिवल को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवा ऊर्जा और आदर्शवाद लेकर आते हैं जोकि अद्वितीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में भी लोगों को बताया कि लोगों की भलाई के लिए केंद्र सरकार ने किन पहलों की शुरुआत की है।

श्री मोदी ने कहा कि किसी भी विकासशील देश के लिए गरीबी सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने यह भी कहा कि कुपोषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गंदगी हमारे देश के लिए चुनौती है। प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वच्छ भारत के लिए एक साथ मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि हम एक ही पीढ़ी में सभी तरह की गंदगियों से मुक्त एक स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं और हम करेंगे।’