डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आधार आधारित भीम ऐप की शुरुआत की
अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक है: नरेंद्र मोदी
अर्थशास्त्र में डॉ. अम्बेडकर योगदान उतना ही महत्वपूर्ण है जितना संविधान का मसौदा तैयार में था: प्रधानमंत्री
डिजिटल कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने से हमारे देश में चमत्कार हो सकता है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में डिजिधन मेला में सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल भुगतान के लिए आधार आधारित नए भीम ऐप की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब अनपढ़ लोगों को अंगूठा छाप कहा जाता था, लेकिन अब समय बदल गया है। अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक है। अब यह आपकी पहचान बन गया है।’


प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने के साथ ही डॉ अम्बेडकर एक महान अर्थशास्त्री भी थे। उन्होंने कहा कि भीम ऐप का शुभारंभ महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ अम्बेडकर का मंत्र था कि गरीबों के विकास के लिए काम किया जाए और तकनीक की ताकत से गरीबों को सशक्त किया जा सकता है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए