प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदलाव और तरक्की चाहता है। श्री मोदी ने कहा कि एक स्थायी सरकार देने में उत्तर प्रदेश का अहम योगदान रहा।
श्री मोदी ने बताया कि कैसे एक कुशल युवा देश से गरीबी मिटाने में अपना योगदान निभा सकता है। उन्होंने कहा, 'देश की 65 फीसदी आबादी 35 साल से भी कम उम्र की है। अगर उनके पास कौशल होगा तो वह भारत में गरीबी को एक इतिहास बना देंगे।' इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया।
प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार का मुख्य एजेंडा भ्रष्टाचार को मिटाना और गरीबों एवं वंचित तबके के लोगों का कल्याण करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और काला धन ने व्यापक तौर पर आम जनता को प्रभावित किया है। उन्होंने विपक्ष पर संसद को ठीक से नहीं चलने देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'हमारा एजेंडा भ्रष्टाचार और काला धन को मिटाना है। लेकिन कुछ लोग संसद को नहीं चलने दे रहे हैं और वो बहस करने के लिए भी तैयार नहीं हैं। हम काला धन को मिटाने के जिस मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं वो उससे भाग रहे हैं। वे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए नारे लगा रहे हैं।'
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, 'जनता ने जो सरकार बनाई है वे लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। ये तभी बदलेगा जब उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी बनती है कि वे गैर-भ्रष्टाचारी कामों और चंदे के पैसे का विरोध कर एक उदाहरण पेश करें।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज हमारे मोबाइल फोन बैंक बन गए हैं।' उन्होंने लोगों को डिजिटल भुगतान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने डिजिटल लेनदेन को प्रेरित करने लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदम और बैंकिंग ऐप्स के बारे में लोगों को बताया।
प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उठाए गए नोटबंदी के कदम का समर्थन करने और धैर्य रखने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग में हमें गरीबों का आशीर्वाद मिला। इतिहास प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ उठाए गए इस क्रांतिकारी कदम के लिए लोगों को याद रखेगी।' श्री मोदी ने लोगों की सेवा करने के लिए बैंक कर्मचारियों को बधाई भी दी।
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री मुरली मनोहर जोशी और कई अन्य कार्यकर्ता भी मंच पर मौजूद रहे।
I have got an opportunity to travel across UP in the recent past & am seeing the strong desire for Parivartan in the state: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
Before coming here I witnessed an exhibition on skill development. Our youth can take India to new heights of progress: PM @narendramodi pic.twitter.com/04tnM4cYXK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
Our youngsters have the skill to ensure that poverty becomes history in India: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
The contribution of UP in giving a stable government is noteworthy: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
You have elected a government that is fully dedicated to the welfare of the poor, the marginalised, the Dalit communities: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
What is our agenda- end corruption and black money. What is their agenda- to stall Parliament and have no debate: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
Why were they running away from the issues we wanted to discuss, the issues of making India free from corruption and black money: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
For the first time, we saw some people shouting slogans in order to save those who are corrupt. Government is keen to uproot corruption: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
Corruption and black money adversely affected the poor and the middle class: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
People of Uttar Pradesh are tired of Goondaism: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
Not being accountable, corruption and doing as they please- these have been ways the Congress has been functioning: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
Now your mobile phones can become your banks and wallets: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016
In our fight against corruption, we have been blessed by the poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 19, 2016