प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, इलाहाबाद-वाराणसी रेलवे सेक्शन के दोहरीकरण परियोजना का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित, उज्जवला लाभार्थियों को बांटे एलपीजी कनेक्शन
हमारी सरकार की पहलों का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के ठीक तरीके से क्रियान्वयन और उसके माध्यम से लोगों के जीवन को छूना है: प्रधानमंत्री
हमारा पूरा ध्यान योजनाओं को समय से पूरा करने और आम लोगों तक इसका लाभ पहुंचे उस पर केंद्रित है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की आधारशिला रखी।

इसमें 765/400 केवी जीआईएस के वाराणसी पॉवर सब-स्टेशन, वाराणसी सिटी गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास, वाराणसी के पोस्टल क्षेत्र का उद्घाटन, डीजल रेल कारखाना (फेज 1) के विस्तारीकरण की योजना का उद्घाटन, वाराणसी-इलाहाबाद रेलवे ट्रैक के दौहरीकरण और विद्युतिकरण की आधारशिला और राजातालाब रेलवे स्टेशन पर पेरिशेबल कार्गो सेंटर का की स्थापना जैसी योजनाएं शामिल थीं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन वितरित किये। उन्होंने एक स्मारक-रूप डाक टिकट का भी उद्घाटन किया।

इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से दिवाली के मौके पर देश के जवानों को अपने संदेश भेजने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार का पूरा ध्यान योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन पर केंद्रित है, और वह इस दिशा में काम कर रही है कि केवल शिलान्यास ही नहीं किया जाए बल्कि समय पर उद्घाटन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सरकारी पहलों का ठीक से क्रियांवयन करना है और लोगों के जीवन को छूना है।

प्रधानमंत्री ने पर्यावरण हितैषी पहलों और भारतीय रेल के प्रति सरकार के नए विचारों की भी बात की, जिसने देश की विकास गति को बढ़ाने का काम किया है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए