श्री नरेन्द्र मोदी 15 अप्रैल से 16 अप्रैल तक कनाडा का दौरा करेंगे जहाँ प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा का मुख्य उद्देश्य कनाडा के साथ संबंधों को और मजबूत करना है। श्री मोदी कनाडा में कई नेताओं और अधिकारियों के साथ व्यापक बैठक करेंगे। वे ओटावा और टोरंटो में व्यापार जगत के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। श्री मोदी टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री श्री स्टीफन हार्पर ने भी ट्विटर पर अपने विचारों के माध्यम से श्री मोदी की आगामी कनाडा यात्रा पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की है। इसके अलावा, श्री मोदी ने भी ट्विटर पर अपनी आगामी कनाडा यात्रा और वहां स्टीफन हार्पर के साथ होने वाली बैठक के बारे में जानकारी दी।.