मंगलवार 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओटावा, कनाडा पहुंचे जहाँ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही श्री मोदी के तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए बहुत सारे लोग हवाई अड्डे के पास आये हुए थे। श्री मोदी खुद उनके पास गये और उनसे हाथ मिलाया।
The Prime Minister arrived in Canada a short while ago. pic.twitter.com/TiqBt8cL5s— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
कनाडा के प्रधानमंत्री श्री स्टीफन हार्पर ने खुद ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया जिस पर श्री मोदी ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
Thank you @pmharper. I look forward to meeting you soon. — Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2015
प्रधानमंत्री मोदी का समारोहपूर्ण स्वागत किया गया। कनाडा के प्रधानमंत्री ने खुद गर्मजोशी से श्री मोदी का स्वागत किया।
PM @narendramodi and @pmharper at the ceremonial reception. pic.twitter.com/jA5NM6nVQt— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को पारंपरिक भारतीय लघु चित्र उपहार स्वरूप दिया जिसमें गुरु नानक देव और उनके शिष्य भाई बाला और भाई मर्दाना के चित्र बने हुए हैं। हस्तनिर्मित कागज पर ‘मिनरल कलर’ की मदद से तैयार की गई यह विशेष कलाकृति जयपुर के एक कलाकार वीरेन्द्र बन्नू द्वारा बनाई गई थी।
Presented @pmharper a traditional Indian miniature painting showing Guru Nanak Dev with his disciples Bhai Bala & Bhai Mardana. — Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2015
So many of our Punjabi brothers & sisters have made Canada their home and enriched it with their renowned vigour & entrepreneurial drive.— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2015
Glimpse of the traditional Indian miniature painting showing Guru Nanak Dev with his disciples https://t.co/KQHEvpxVxB pic.twitter.com/8MUxQyq6Cj — Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2015
उन्होंने ओटावा के रिदो हॉल में कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन के साथ बैठक की।
संयुक्त प्रेस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और कनाडा के बीच बढ़ रहे संबंधों के बारे में बात की। व्यापार क्षमता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की राष्ट्रीय विकास प्राथमिकता के सभी क्षेत्रों में कनाडा को एक महत्वपूर्ण भागीदार बताया। प्रधानमंत्री ने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत में हो रहे बदलावों के बारे में कनाडा को आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री हार्पर की दूरगामी सोच और नेतृत्व की सराहना की।
Canada has the potential to be a key partner in every area of India's national development priority: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
Things are changing in India. India is seen as fastest growing economy: PM @narendramodi pic.twitter.com/xNXSrezdwo — PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत-कनाडा संबंधों को साझा मूल्यों की प्राकृतिक साझेदारी बताया। आतंकवाद, जिसने अतीत में दोनों राष्ट्रों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया, की निंदा करते हुए श्री मोदी ने व्यापक वैश्विक रणनीति और सुसंगत नीति को बढ़ावा देने तथा सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ़ कारवाई करने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के साथ हमारे रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की भी मांग की। उन्होंने कनाडा से यूरेनियम की खरीद संबंधी समझौते पर अपना संतोष व्यक्त किया।
Ours is a natural partnership of shared values: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
The agreement on procurement of uranium from Canada for our civilian nuclear power plants launches a new era of bilateral cooperation: PM — PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
We in India felt Canada's pain when this city was struck by a senseless act of terrorism: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2015
बाद में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री टोरंटो गये जहाँ रिको कोलिसियम में सभी प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए एकत्र हुए थे। श्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने के बाद वहां बसे भारतीय मूल के लोगों में एक जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।
PM @narendramodi and @pmharper arrive at the venue. Tremendous enthusiasm all around. pic.twitter.com/CyZVBAkkJx — PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने भारत-कनाडा की मजबूत साझेदारी का उल्लेख किया। दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौते से आशावान श्री मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच विश्वास का एक नया माहौल तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के अपने सपने का उल्लेख किया जहाँ युवाओं के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध हैं।
India + Canada, can you image the strength this partnership has: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
The decisions we have taken today have been taken in a friendly atmosphere. Our association is going to be very long: PM — PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
There is a new atmosphere of trust in our Nation: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
I can tell you, India has the strength, what is needed is opportunity: PM @narendramodi — PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
We want our youth to be job creators not job seekers. Skill development is very important: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
टोरंटो की अपनी यात्रा की समाप्ति पर प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए ट्विटर के माध्यम से टोरंटो के लोगों और प्रधानमंत्री हार्पर को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों के साथ समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा की।
Thank you Toronto! Thank you @pmharper. Unforgettable experience at the Indian Community Programme. pic.twitter.com/JGKL5WXDrC
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2015