प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल, 2015 को जर्मनी पहुंचे। तीन देशों की उनकी यात्रा का ये दूसरा पड़ाव था। वो जैसे ही हेनोवर हवाई अड्डे पर पहुंचे, प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "हैलो जर्मनी!"
Hallo Germany! Reached Hannover a short while ago. pic.twitter.com/1z0DlNq9yj— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
हेनोवर की सड़कों पर भारी भीड़ जमा थी। लोग प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। श्री नरेंद्र मोदी ने वहां पहुंचकर प्रतीक्षारत लोगों से हाथ मिलाया और उनसे खुलकर मिले।
Germany welcomes PM @narendramodi. pic.twitter.com/wuutDXJwN9— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
प्रधानमंत्री का जर्मनी में पहला दिन जर्मनी के सीईओ और नेताओं के साथ हुई सघन बैठकों में बीता।
PM's programmes in Germany begin with a meeting with German CEOs. pic.twitter.com/1IFuf8fnLM— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
श्री मोदी ने हेनोवर के लॉर्ड मेयर से भेंट की और उन्हें एक मधुबनी पेंटिंग भेंट की जिसमें प्रकृति के साथ एकीकरण और पृथ्वी पर जीवन की पारस्परिक संबद्ध प्रकृति जैसे जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाया गया था। यह पेंटिंग 70वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार श्रीमती बउआ देबी ने बनाई थी। इस लोक कला की शुरुआत बिहार के मिथिला क्षेत्र में हुई थी।
Gifted a Madhubani Painting to the Lord Mayor of Hannover. https://t.co/NZrnBpyCQu pic.twitter.com/dEK9IwLbe6— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने हेनोवर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किस प्रकार गांधी जी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
Ideals of Gandhi ji inspire people across the world. Unveiled Gandhi ji's statue in Hannover. https://t.co/HD1u3ZsQgL pic.twitter.com/9wEPodD3cP— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
हेनोवर मेले के उद्घाटन से पहले भारतीय प्रधानमंत्री का जर्मनी के हेनोवर सिटी हाल में जोरदार स्वागत किया गया। इस भव्य स्वागत के लिए उन्होंने लॉर्ड मेयर को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत में मौजूद अपार संभावनाओं के बारे में बताया। श्री मोदी ने हेनोवर में कुछ भारतीय छात्रों से भी बातचीत की।
A memorable welcome at Hannover City Hall. https://t.co/JMrHNYoCK7— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल ने संयुक्त रूप से हेनोवर मेले का उद्घाटन किया। ये दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक मेला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल हेनोवर मेले में भारत के पार्टनर देश बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाने के लिए जर्मनी के प्रयासों पर खुशी जताई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि "शेर नए भारत के प्रतीक हैं।" नए भारत के अपने विजन को स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां आर्थिक स्थिरता हो, लोगों के पास रोजगार हों और सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा हो।
Our decision to be here in the first year of my Government reflects our priority. Want to accelerate economic growth & create jobs: PM— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
We want to build world class industry and infrastructure: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
जर्मनी को एक मूल्यवान साझेदार और तकनीकी इनोवेशन के क्षेत्र में अग्रणी बताते हुए उन्होंने भारत की आर्थिक संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए जर्मन साझेदारी की इच्छा जताई।
Germany is a valued partner and an enduring symbol of technology and innovation quality and productivity: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
Today, I come to seek German partnership in the mission to open up India's seamless economic potential: PM @narendramodi at @hannover_messe— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
We must equip our youth with the skills to meet the needs of our nation and the demands of the globalised world: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 'मेक इन इंडिया' न तो कोई ब्रांड है और न ही कोई नारा। उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन है। उन्होंने स्थिर आर्थिक माहौल बनाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और जिनसे देश-विदेश का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ऐसा कर प्रशासन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो उम्मीद के मुताबिक, स्थिर और प्रतिस्पर्धी हो।
For me, @makeinindia is not a brand. Nor is it simply a slogan on a smart lion! It is a new national movement: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
We are creating a stable economic environment that inspires confidence at home and abroad: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
We are building a tax regime that is predictable, stable and competitive. We will now address the remaining uncertainties: PM— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
श्री मोदी ने कारोबारियों को भारत आने और 'मेक इन इंडिया' के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें हेनोवर मेले में आने का अवसर मिला। उन्होंने उद्योगों को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार भारत में कारोबार को आसान बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। श्री मोदी ने भारत की आर्थिक स्थिरता का जिक्र किया और दुनिया में शांति तथा स्थिरता के लिए एक प्रमुख ताकत के रूप में आगे बढ़ने की इच्छा जताई।
You will find environment that is not only open but also welcoming: PM @narendramodi at the @hannover_messe— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
We will make it easy to do business in India: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
India will do its part- as an anchor of economic stability; an engine for growth and as a force of peace and stability in the world: PM— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
So, let me invite you to do business and make in India – for India and the world: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2015
Privileged to be at inauguration of @hannover_messe! Come, @makeinindia & explore the opportunities India offers. https://t.co/dvY9fhPHu4— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
इस दौरान श्री मोदी भारतीय हॉकी टीम को बधाई देने से नहीं चूके, जिसने अजलन शाह कप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने ट्विटर पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी। श्री मोदी ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने पर सानिया मिर्जा को भी शुभकामनाएं दीं।
In the midst of meetings with German CEOs, got the news about the Bronze in Azlan Shah Cup. Congratulations to the Indian Hockey Team.— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
An excellent accomplishment @MirzaSania! Congrats on being World Number 1 in doubles.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015