प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा का 13 अप्रैल को दूसरा दिन था। ये दिन भारत के साथ ही जर्मनी के नजरिए से भी महत्वपूर्ण था। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर एंजेला मर्केल ने हेनोवर मेले में भारतीय पवेलियन को देखा।
PM @narendramodi and Chancellor Merkel at the @hannover_messe pic.twitter.com/sjqrkETn8I
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
हेनोवर मेले के भारतीय पवेलियन में प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्केल ने सभी कंपनियों और उद्योग जगत के दिग्गजों को भरोसा दिलाते हुए पूरी दुनिया के लिए भारत में व्याप्त संभावनाओं के बारे में बताया। श्री मोदी ने दुनिया को आमंत्रित करते हुए कहा, "आइए, और भारत में विनिर्माण कीजिए।" उन्होंने आगे कहा कि डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींच रहे हैं। भारतीय पवेलियन में बड़ी संख्या में लोग जमा थे। लोग रोमांचित थे और 'मेक इन इंडिया' पहल के बारे में जानने के इच्छुक थे।
The entire world is looking at India. Demography, democracy and demand are drawing the world to India: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
Come to India, increase your partnership with India and make use of this opportunity India offers to scale new heights of success: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
The @makeinindia pavilion is bustling with enthusiasm at the @hannover_messe pic.twitter.com/xXK9tjkx7l
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
इंडो-जर्मन समिट के दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के विजन को रेखांकित किया। उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र और युवाओं के लिए रोजगार के मौके तैयार करने जैसे कुछ मुख्य विषयों का जिक्र किया। उन्होंने भारत में बदल रहे माहौल को लेकर जर्मन कंपनियों को आश्वासन दिया। श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार एक ऐसा माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो कारोबार के अनुकूल हो और जहां कहीं अधिक तेजी के साथ उद्योगों के लिए मंजूरियों पर फैसले किए जाएं।
We also want to promote manufacturing in a big way particularly to create jobs for our youth: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
We have committed ourselves for creating and improving the business environment: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
I am here to assure the German companies that India is now a changed country: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
In our very first Budget, we said we will not resort to retrospective taxation: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
We have fast tracked approvals in industry and infrastructure: PM @narendramodi at the Business Summit
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
प्रधानमंत्री ने देश में इनोवेशन, शोध और विकास तथा उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने सरकार के प्रयासों के बारे में भी बताया।
At Indo-German Business Summit I said- come, see for yourself the winds of change in India! https://t.co/5TjPNXBE9s pic.twitter.com/5rpnwLXdqf
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2015
हेनोवर मेले में जिस प्रकार 'मेक इन इंडिया' पहल पर जोर दिया गया था, उन प्रयासों पर श्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। इस संदर्भ में उन्होंने ट्विटर पर कुछ फोटो भी शेयर किए। वैश्विक मंचों पर भारत को लेकर लोगों के बढ़ते उत्साह को देखकर भी वो खुश थे।
From the @hannover_messe. Good to see the growing enthusiasm about India. pic.twitter.com/Amm3H184SW
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2015
More photos from the @hannover_messe. pic.twitter.com/c5usGex7sk
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2015
इस तरह उन्होंने अपनी हेनोवर यात्रा पूरी की और बर्लिन के लिए उड़ान भरी। बर्लिन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। लोग अपने बीच भारत के प्रधानमंत्री को देखकर जोश और उत्साह से भर गए थे। इस दौरान वंदे मातरम और मोदी-मोदी के नारे सुनाई दिए। श्री मोदी की एक झलक देखने, उनसे हाथ मिलाने और उनके साथ फोटो लेने के लिए लोग सड़क पर लंबी लाइन लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे।
PM @narendramodi in Berlin, connecting with people. pic.twitter.com/KfORHZAd5C
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
Very high enthusiasm in Berlin as the Indian community welcomes PM @narendramodi pic.twitter.com/zoboD2ZGOL
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
प्रधानमंत्री ने सीमेंस टेक्नीकल एकॉडमी का दौरा भी किया।
PM @narendramodi at the Siemens technical academy. pic.twitter.com/bvE9X7y4qN
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
श्री नरेंद्र मोदी ने एक कम्युनिटी रिसेप्शन के दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत एक विर्निमाण हब बन रहा है, जो गर्व की बात है। उन्होंने जोर देकर बताया कि किस तरह आईटी क्रांति ने आज के युवा की ताकत को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि भारत में संतुलित विकास के लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, तीनों ही महत्वपूर्ण हैं।
In the coming days, it is the need of the hour that India becomes a manufacturing hub. We can't let this opportunity go: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
IT revolution showed the world the strength of our youth: PM @narendramodi at the community reception in Berlin
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
Zero defect and zero effect, both are very important: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015
Becoming a manufacturing hub is not merely an economic activity, it is a matter of our pride: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2015