अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के प्रति अमेरिका के मजबूत समर्थन और सामरिक सहयोग की दिशा में योगदान के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल शाम अमरीका के राष्‍ट्रपति श्री बराक ओबामा से दूरभाष पर बात की ।

दोनों नेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमरीका के बीच संबंधों में उल्‍लेखनीय चतुर्दिक प्रगति और सहयोग की संतोषजनक समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने भारत और अमरीका के बीच सामरिक साझेदारी को सशक्‍त बनाने में राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के जोरदार समर्थन और योगदान के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया।

उन्‍होंने राष्‍ट्रपति ओबामा को उनके भविष्‍य के प्रयासों के प्रति अपनी हार्दिक शुभकामनाओं से अवगत कराया।