प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल 2015 सेतीन देशों - फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की अपनी यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने 28 मार्च को ट्वीट करके अपनी आगामी यात्रा के बारे में जानकारी दी। वे 10 और 11 अप्रैल को फ्रांस में होंगे।

श्री मोदी की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-फ्रांस आर्थिक सहयोग कोबढ़ाने पर केन्द्रित होगा।

फ्रांसकी अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष नेताओं और अधिकारियों के साथ व्यापक बैठक करेंगे।

श्री नरेन्द्र मोदी पेरिस के बाहर कुछ अत्यधिक विकसित प्रौद्योगिकी उद्योगों को देखने जायेंगेऔर प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने वाले बहादुर सैनिकों को सम्मानित करने के लिएनेउवे शपैल में प्रथम विश्व युद्ध के स्मारक पर भी जायेंगे।