प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में हुई पुलिस फायरिंग की घटना की निंदा की है, जिसमें बिहार के एक युवक की मृत्यु हो गई । प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के पी ओली से बात की । उन्होंने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री ओली से घटना का विस्तृत ब्यौरा माँगा ।
ईंधन और अन्य आवश्यक सामग्री के विषय में प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि भारतीय पक्ष से इसमें कोई रुकावट नहीं है ।
साथ ही प्रधानमंत्री ने नेपाली नेताओं को गतिरोध का शीघ्र और प्रभावी हल निकालने के लिए कहा ।
At the same time, PM urged Nepalese leaders to work towards ensuring an early & effective solution to the crisis.
— PMO India (@PMOIndia) November 2, 2015
On supply of fuel & other essentials, PM assured that there is no obstacle from the Indian side.
— PMO India (@PMOIndia) November 2, 2015
PM spoke to Nepal PM Shri KP Oli. He expressed concern on the incident & requested for details.
— PMO India (@PMOIndia) November 2, 2015
PM has expressed shock & condemned the unfortunate killing of a youngster from Bihar due to police firing in Nepal.
— PMO India (@PMOIndia) November 2, 2015