प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में आई विनाशकारी बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया
प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाकात कर राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये तत्काल देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विनाशकारी बाढ़ से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए आज चेन्नई का दौरा किया।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

उन्‍होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता के साथ ताजा स्थिति पर चर्चा की। बाद में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने बेहद भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान और विपत्ति को खुद अपनी आंखों से देखा है। भारत सरकार इस मुश्‍कि‍ल घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ खड़ी है। मैंने भारत सरकार द्वारा तमिलनाडु सरकार को बतौर राहत 1,000 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने का निर्देश दिया है, ताकि वहां तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। यह 940 करोड़ रुपये की उस राशि के अलावा है, जिसे पहले ही जारी किया जा चुका है।’