"PM's interaction with business community in Toronto"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज टोरंटो में व्यावसायिक समुदाय के साथ व्यापक मुलाकात की।

inner indo canada business meet
प्रधानमंत्री ने व्यावसायिक समुदाय के 30 प्रभावशाली सदस्यों के साथ एक मुलाकात में अपनी टिप्पणियों में भारत और कनाडा के बीच के रिश्तों को सामर्थ्य और संभावनाएं के संबंध के रूप में व्याख्या की। उन्होंने कहा कि अगर सामर्थ्य और संभावनाएं एक साथ आ जाएं तो वे साथ मिलकर नई ऊंचाईयां छू सकते हैं। उन्होंने कनाडा के व्यावसायियों से भारत में नये अवसरों की तलाश करने का आग्रह किया और पिछले दस महीनों के दौरान भारत सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए किए गए फैसलों का जिक्र किया। इनमें रेलवे और बीमा में एफडीआई सीमा को बढ़ाना, स्मार्ट सिटी पहल, गंगा को स्वच्छ करने की पहल और पांच सौ नगरों और शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अपशिष्ट जल प्रशोधन शामिल हैं।

inner canada pensioners

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग का मिश्रण भारत को कनाडा की कंपनियों के लिए उनके व्यावसायों को विस्तारित करने के लिए सबसे अनुकूल स्थान बनाता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कनाडा के बड़े पेंशन फंड मैनेजरों के साथ अल्पाहार पर चर्चा की। उन्होंने निवेशकों को एक संभाव्य और स्थिर कर व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड के सीईओ श्री टिम वाइजमैन के साथ अलग से मुलाकात भी की।