ऑस्ट्रेलिया में श्री मोदी के सभी आगामी कार्यक्रमों के साथ जुड़े रहिए
(नीचे दी गईं सभी समय-सूची ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय समय के अनुसार हैं। )
15 नवंबर
(ब्रिस्बेन समय: आईएसटी से चार घंटे 30 मिनट आगे)
1500-1725: जी20 का उद्घाटन समारोह (उद्घाटन समारोह, पहला पूर्ण अधिवेशन, फैमिली फोटोग्राफ)
1800-1915: जी20 के नेताओं का स्वागत समारोह
16 नवंबर
1000-1230: दूसरा और तीसरा पूर्ण अधिवेशन
1630-1700: गांधी प्रतिमा का अनावरण
1745-1900: क्वींसलैंड के प्रीमियर और ब्रिस्बेन के लॉर्ड मेयर द्वारा नागरिक अभिनंदन
17 नवंबर
(सिडनी समय: आईएसटी से पांच घंटे 30 मिनट पहले)
1615-1715: उच्चायुक की मेजबानी में भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत
1830-1915: ऑल फोंस एरिना में प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय समुदाय को संबोधन
18 नवंबर
(कैनबरा समय: आईएसटी से पांच घंटे 30 मिनट आगे)
0700-0745: ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक की यात्रा
0800-0820: ऑस्ट्रेलियाई संसद में स्वागत समारोह
0935-0955: संयुक्त प्रेस वक्तव्य
1015-1100: ऑस्ट्रेलियाई संसद को प्रधानमंत्री का संबोधन
(मेलबर्न टाइम: आईएसटी से पांच घंटे 30 मिनट आगे)
1730-1800: ऑस्ट्रेलियाई कारोबारी दिग्गजों को प्रधानमंत्री का संबोधन
आप इन सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण https://www.narendramodi.in/watch-live/ पर देख सकते हैं और अपडेट्स के लिए ट्विटर पर @PMOIndia को फॉलो कर सकते हैं।