"Let’s re-pay the debt of the Indian Armed Forces who are committed for the protecting the nation’s security and sovereignty: CM"
"Chief Minister appeals citizens to generously donate on 7th December, Armed Forces Flag Day"

Shri Modi appeals citizens to donate generously on the occasion of Army Flag Day

भारत की सुरक्षा और सार्वभौमिकता के लिए समर्पित सेनानियों का ऋण अदा करें: मुख्यमंत्री .......................

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा और सार्वभौमिकता के लिए समर्पित सेनानियों का ऋण अदा करने और उदार हाथों से सैनिक कल्याण कोष में सहयोग देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सशस्त्रबल के ध्वज दिवस पर सेना, नौसेना और वायु सेना के बहादुर जवानों और अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे सशस्त्रबलों की कर्तव्य परायणता और निष्ठा की भावना का समग्र विश्व में अनोखा सम्मान है। राष्ट्र के सार्वभौमित्व की सलामती और एकता के लिए देश की सीमाओं के संरक्षण की विकट परिस्थितियों में भी अपना फर्ज निभा रहे तीनो सेनाओं के अधिकारियों और जवानों ने प्राकृतिक और मानवसृजित आपदाओं के दौरान हमेशा स्थानीय प्रशासनों की सहायता भी की है।

श्री मोदी ने कहा कि गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्य में कठिन परिस्थितियों में भी हमारी सरहदों की दिन- रात रक्षा करने वाले यह सेनानी और अधिकारी राष्ट्र की सलामती के पहरेदार हैं जिससे समाज की सुरक्षा होती है। मुख्यमंत्री ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं का ऋण स्वीकार करने के लिए गुजरात के तमाम नागरिकों को उदार हाथों से ध्वज दिवस पर सहयोग देने की अपील की है।

Shri Modi appeals citizens to donate generously on the occasion of Army Flag Day

Shri Modi appeals citizens to donate generously on the occasion of Army Flag Day