प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार, 9 जुलाई को अमित शाह के भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष पद का कार्यभार संभालने पर उन्‍हें बधाई दी। श्री मोदी ने अमित शाह की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्‍व में पार्टी और ताकतवर बनकर उभरेगी। श्री अमित शाह को एकमत से पार्टी अध्‍यक्ष चुना गया था। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “अमित भाई ने एक सामान्‍य कार्यकर्ता के रूप में अपनी यात्रा शुरु की थी और उन्‍होंने अथक कठिन परिश्रम और दृढ़निश्‍चय से खुद को साबित किया है।”

निवर्तमान पार्टी अध्‍यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने श्री अमित शाह के अध्‍यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा की। प्रधानमंत्री ने श्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके नेतृत्‍व में पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैं राजनाथ जी को उनके महान नेतृत्‍व के लिए शुक्रिया अदा करता हूं, उनके नेतृत्‍व में पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ।@BJPRajnathSingh” प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आगे कहा कि पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक मजबूत और विकसित देश के लिए योगदान किया है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के निस्‍वार्थ प्रयासों से मजबूत और विकसित भारत बनाने का भाजपा का मिशन जारी रहेगा।”