रथयात्रा की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ मन्दिर

जाकर किए भगवान के दर्शन

रथयात्रा की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रथयात्रा कीपूर्वसंध्या पर अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध जगन्नाथजी मन्दिर जाकर भगवान जगन्नाथ की 135 वीं रथयात्रा की पूर्व तैयारियों का निरिक्षण किया। श्री मोदी ने भक्तिभावपूर्वक भगवान जगन्नाथजी की संध्या आरती औरदर्शनकरने के बाद महंत दिलीपदास जी का आशीर्वादप्राप्तकिया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि 135वर्षसे जगन्नाथजी की रथयात्रा की अनोखीपरम्पराआजगुजरात के 120 जितने नगरों- शहरों मेंउमंगऔएउत्साहसे रथयात्रा केस्वरूपमेंविस्तृतहुई है।

जगन्नाथजी गरीबों के देवता हैं दरिद्रनारायण केसाथउनकी पूजा अर्चना औरकारोबारमेंआत्मीयताकाभावछलकता है।

श्री मोदी ने कहा कि अहमदाबाद 100वर्षपूर्वमील मजदूरों, गरीबों, दरिद्रनारायणों केनगरकेरूपमेंविकसितहुआ था। भगवान जगन्नाथजी कीकृपासे इस नगर की साख-समृद्धिबढ़ती रही है।आजभी इसलिए हीहरसालआषाढ़ी दूज को जगन्नाथजी नगरजनों का हालचाल जानने के लिए औरदर्शनदेने के लिए नगरयात्रा पर निकलते हैं।

मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि इससालभी भगवान जगन्नाथजी कीकृपाकिसानों, ग्रामीणों और नागरिकों,हरकिसी पर बरसती रहे, वर्षा अच्छी हो और समृध्धि बढ़नेसाथगुजरात केविकासकी नई ऊंचाईयां हासिल करने में भी भगवान जगन्नाथजी की कृपा सब पर बरसे।

इस मौके परशहरीविकासमंत्रीनितिनभाई पटेल,मेयरअसितभाई वोरा, सांसद डॉ. किरिट सोलंकी और परिमलभाई नथवानी, जगन्नाथ मन्दिर के ट्रस्टी महेन्द्रभाई झाआदिमौजूदथे।