"CM requests setting up of emergency counters in Haridwar, Dehradun, New Delhi and Old Delhi stations for those who are headed home after being rescued"
"Shri Modi seeks additional coaches or special trains to bring back people to their respective homes"

उत्तरांचल में पीड़ित यात्रियों को गुजरात वापस लाने में रेलवे मानवता धर्म निभाए: मुख्यमंत्री

हरिद्वार , देहरादून, दिल्ली से गुजरात आने वाली ट्रेनों में विशेष कोच और स्पेशल ट्रेनों का तत्काल प्रबन्ध करने का अनुरोध

ट्रेनों में निशुल्क यात्रा सीटों और भोजन का प्रबन्ध किया जाए

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे को आपात पत्र भेजकर उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा का शिकार बने गुजरात के यात्रियों और परिवारजनों को वापस लौटने के लिए हरिद्वार, देहरादून और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में विशेष कोच लगाने और स्पेशल ट्रेनों की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से कहा कि चारधाम यात्रा के इन यात्रियों ने प्राकृतिक आपदा की घटना में यात्रा का सब सामान, निजी वाहन और रेल टिकटों सहित सर्वस्व खो दिया है। कई यात्रियों के पास पैसा भी नहीं है। ऐसी नि:सहायता भरी स्थिति में गुजरात वापस आने के लिए तत्काल परिवहन व्यवस्था के तहत रेलवे को मानवता के स्तर पर करना समय की मांग है।

श्री मोदी ने रेल मंत्री को हरीद्वार, देहरादून और दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर उत्तराखंड आपातकालीन काउंटर और हेल्पलाइन शुरु करने, जो उनके राज्यों में लौटना चाह्ते हैं उनके लिए अतिरिक्त कोच गुजरात आने के लिए लगाने और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि गुजरात के लिए इन ट्रेनों में प्रभावितों के लिए सीट, बर्थ और भोजन की व्यवस्था निशुल्क की जानीचाहिए क्योंकि ज्यादातर यात्रियों के पास पैसे बचे ही नहीं हैं।

श्री मोदी ने भरोसा जताया है कि रेल मंत्री मानवता की यह पुकार सुनकर गुजरात के यात्रियों के लिए परिवहन की तत्काल व्यवस्था करेंगे।