"Shri Narendra Modi inaugurates Swarnim Sankul-1, a new building containing the Chief Minister’s Office and the office of other Cabinet Ministers"

मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल ने चैत्र नवरात्रि की पंचमी को दोपहर साढ़े तीन बजे नये संकुल में कार्यभार संभाला

वर्ग-४ के वरिष्ठ आदिवासी कर्मचारी ने किया दीप प्रज्जवलित

गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित सरदार पटेल भवन सचिवालय परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक- स्वर्णिम संकुल-१ में आज दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यालयों में प्रशासनिक कार्यभार संभाला लिया। मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मार्ग एवं मकान मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल की विशेष मौजूदगी में चैत्री नवरात्रि पर्व की पंचमी को दोपहर साढ़े तीन बजे स्वर्णिम संकुल-१ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के प्रवेश के मौके पर स्तुत्य पहल के रूप में सचिवालय के वर्ग-४ के वरिष्ठ आदिवासी कर्मचारी सवजीभाई वालजीभाई डामोर से दीप प्रज्जवलित कराया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार के मुख्य सचिव डॉ. वरेश सिन्हा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन, अतिरिक्त अग्र सचिव जी.सी. मुर्मु, सचिव ए.के. शर्मा सहित अन्य सचिवों ने मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शुभकामनाएं दी। स्वर्णिम संकुल-१ में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के प्रशासनिक कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों में आज से सरकारी कामकाज शुरू कर दिया। स्वर्णिम संकुल-१ में आज शाम अर्जेंटीना से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात की और गुजरात के साथ परस्पर भागीदारी को लेकर फलदायी बैठक की।