गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन से मुख्यमंत्री ने की सौजन्य भेंट

गुजरात को विश्व पर्यटन नक्शे में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने बच्चन का जताया आभार

....................

अहमदाबाद, रविवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेसेडर अमिताभ बच्चन के साथ अहमदाबाद में सौजन्य भेंट की। श्री बच्चन गुजरात पर्यटन के गौरवपूर्ण विकास के लिए खुश्बू  गुजरात की विज्ञापन श्रंखला के तहत शुटिंग करने के लिए अहमदाबाद के दौरे पर हैं।

अमिताभ बच्चन निस्वार्थ और निजानंद भाव से गुजरात की पर्यटन विरासत को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए जो योगदान दे रहे हैं उसके लिए मुख्यमंत्री ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि विश्व पर्यटन मानचित्र में गुजरात को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में श्री बच्चन का महत्वपूर्ण योगदान है, इसके चलते ही गुजरात ने पर्यटन विकास के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरी है।

गुजरात की पर्यटन विरासत की महिमावंत विविधताओं से प्रभावित अमिताभ बच्चन ने कच्छ की जीवनशैली की विशेषताओं, सफेद रण की आध्यात्मिक अनुभूति, बन्नी प्रदेश में उत्तम नस्ल की भैंसों का पशुपालन, पाटण की राण की वाव और सूर्य मंदिर-मोढेरा तथा गुजरात के अद्भुत जल व्यवस्थापन आदि की रुपरेखा जानने में दिलचस्पी दिखाई। गांधीनगर में महात्मा मंदिर के रूप में अनोखे गांधी स्मारक और 365 दिन चलने वाली गांधी जीवन दर्शन की प्रदर्शनी, साबरमती के तट पर आकार लेने वाले पंचामृत भवन की भूमिका से बच्चन खासे प्रभावित हुए।

इस अवसर पर गुजरात पर्यटन निगम के अध्यक्ष कमलेश पटेल और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव विपुल मित्रा भी मौजूद थे।