"An amount of Rs. 60 crore has been allocated to develop Ambaji as a vibrant Shakti Peeth : Shri Modi"

अंबाजी शक्तिपीठ के विकास के लिए ६० करोड़ का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट प्रगति में- मुख्यमंत्री

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ आद्यशक्तिधाम अंबाजी मंदिर में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। उन्होंने अंबाजी शक्तिपीठ के विकास प्रोजेक्ट की प्रगति का प्रेजेंटेशन भी निहारा।

मुख्यमंत्री ने देश भर के लाखों भाविकों की श्रद्धा-आस्था के केन्द्र अंबाजी धाम की महिमा को उजागर करने वाले पवित्र यात्राधाम निर्माण के ६० करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट की रूपरेखा दी। देश के ५२ शक्तिपीठों की प्रतिकृति का पवित्रता के साथ निर्माण अंबाजीधाम परिसर में चल रहा है। इसके लिए राज्य के विविध मंदिरों के पुजारियों को संबंधित शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की तालीम के लिए भेजा जाएगा। संबंधित शक्तिपीठ की पवित्र पूजा-अर्चना की परंपरा को अंबाजी धाम में आकार लेने वाले इस समग्र पुनःनिर्माण संकुल में ठीक वैसा ही रखने की मंशा श्री मोदी ने जतायी।

ShriNarendraModi offers prayers at Ambaji Temple

उन्होंने कहा कि भारत भर से अंबाजी धाम के दर्शनों को आने वाले यात्रालुओं को दर्शन सुविधा के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अन्य दर्शनीय स्थलों निहारने की पर्यटन प्रवृत्ति विकसित करने के लिए इस बहुउद्देश्यीय प्रोजेक्ट का आगामी फरवरी-२०१४ में लोकार्पण किया जाएगा। अंबाजी मंदिर ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी और बनासकांठा जिला कलक्टर भी इस अवसर पर मौजूद थे।

ShriNarendraModi offers prayers at Ambaji Temple

ShriNarendraModi offers prayers at Ambaji Temple