CAG के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कॉन्कलेव में भारतभर के विभिन्न क्षेत्रों से 200 जितने युवा बौद्धिक भाग लेंगे
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री मोदी सहित प्रतिष्ठित महानुभाव के होंगे सम्बोधन
सिटीजन्स फॉर अकाउन्टेबल गवर्नेंस CAG के तत्वावधान में कल, शनिवार 29 जून को गांधीनगर के महात्मा मन्दिर में यंग इंडियन्स लीडर्स कॉन्कलेव का आयोजन किया गया है। इसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आर्थिक रूप से विकसित भारत का साक्षात्कार किस प्रकार हो, विषय पर प्रेरक उद्बोधन करेंगे।भारतभर से विभिन्न क्षेत्र के 200 जितने युवा बौद्धिक इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं जिसका मुख्य विषय- सरकार और व्यापार उद्योग क्षेत्र किस प्रकार ज्यादा बेहतर अवसर उपलब्ध करने के लिए परिवर्तन का चालकबल बने रखा गया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महात्मा मन्दिर में आयोजित होने वाले इस कॉन्कलेव के चर्चा सत्रों में भाग लेंगे।जो प्रतिष्ठित वक्ता कॉन्कलेव में प्रेरक व्याख्यान देंगे उसमें एचडीएफसी के चेयरमेन दीपक पारेख, बीसीजी इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर अर्निन्दम् भट्टाचार्य, जेपी मोर्गन के मेनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ पुनशी, झक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.सईद जफर मोहम्मद, ग्लोबल पगोडा के वल्लभ बणशाली और आईआईएम अहमदाबाद के प्रो. ब्रीज कोठारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री इस कॉन्कलेव के समापन सत्र में शाम को अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।