"Shri Modi suggests that ports should be seen in terms of overall logistics infrastructure"
"Shri Modi’s thoughts and plans for port development in the State have been put forth in an article in the magazine"

Shri Narendra Modi unveils in-house magazine of Gujarat Maritime Board

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात मेरीटाइम बोर्ड द्वारा प्रकाशित मेरीटाइम होराइजन (इनहाउस मैगजीन) का विमोचन किया।

१६०० किमी. समुद्री तट वाले गुजरात का देश के कुल कार्गो ट्रैफिक में ३५ फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है। पिछले एक दशक में गुजरात के बंदरगाहों की कार्गो परिवहन क्षमता में २२८ मिलियन टन का वार्षिक इजाफा दर्ज किया गया है, जो देश के अन्य मेरीटाइम स्टेट के मुकाबले सर्वाधिक है।

इस अवसर पर बंदरगाह एवं परिवहन के अतिरिक्त मुख्य सचिव एच.के. दास, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड के वाइस चेयरमैन ए.के. राकेश सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

गुजरात मेरीटाइम बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तथा विधायक कांतिभाई अमृतिया ने भी मुख्यमंत्री को मेरीटाइम कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित कैलेंडर-२०१४ अर्पित किया।

Click here to read more...