"The books “Sushashan Jan Jan ni Anubhuti” and “Good Governance- People’s Voice” published by Information Department have been launched"

Shri Narendra Modi unveils year 2014 calendar

सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित “सुशासनः जन जन नी अनुभूति” और “गुड गवर्नेंस – पीपुल्स वॉइस” पुस्तकों का विमोचन संपन्न

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात सरकार के वार्षिक कैलेन्डर २०१४ का विमोचन किया।

राज्य सरकार के सरकारी मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग द्वारा तैयार किए गए इस वार्षिक कैलेन्डर २०१४ को राज्य सरकार के सूचना आयुक्त ने प्रकाशित किया है।

इसके साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस, जिसे राष्ट्र सुशासन दिवस के तौर पर मनाता है, के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित “सुशासनः जन जन नी अनुभूति” गुजराती में और “गुड गवर्नेंस – पीपुल्स वॉइस” अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया।

गुजरात ने पिछले एक दशक में अभूतपूर्व गति से हरेक क्षेत्र में विकास की उपलब्धियां जनभागीदारी के जरिए हासिल की है और मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के सुशासन की अनुभूति देश को कराई है। यह हकीकत आम नागरिकों के स्वानुभव के रूप में इस पुस्तिका में संकलित कर पेश किए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अग्र सचिव गिरीशचंद्र मुर्मु, सूचना आयुक्त भाग्येश झा, डीजीपीए के जयेशभाई शाह, संयुक्त सूचना निदेशक अरविंद पटेल और पुलक त्रिवेदी सहित सूचना विभाग परिवार मौजूद था।

Shri Narendra Modi unveils year 2014 calendar

Shri Narendra Modi unveils year 2014 calendar