अमरीका और कनाडा में बसे सिख समुदाय के 29 सदस्‍यीय शिष्‍टमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों ने नई सरकार के गठन और उसके द्वारा की गई पहलों के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय द्वारा भारत के लिए किये गये बलिदानों को याद किया। उन्‍होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी जिक्र किया।

Sikh delegation 684
शिष्‍टमंडल के कुछ सदस्‍यों ने पंजाब के युवाओं के बीच मादक पदार्थों के इस्‍तेमाल की प्रवृत्ति के प्रसार पर चिंता जाहिर की। प्रधानमंत्री ने इस पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर सावधानी से गौर करेगी और इस समस्‍या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

Sikh delegation 2 684

— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2014