मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये सहायता की घोषणा

दुर्घटना का शिकार बने परिवारों को मुख्यमंत्री ने दी सांत्वना, राहत-बचाव का कार्य शुरू, मंत्री नितिनभाई पटेल घटनास्थल पर

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वड़ोदरा शहर के अटलादरा में दो मकानों के धराशायी होने की करुण दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष के रूप में राज्य की सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एवं सतर्कता आयोग तथा शहरी विकास प्रधान सचिव के रूप में कार्य कर चुकी डॉ. मंजूला सुब्रह्मण्यम को जवाबदारी सौंपने का आदेश मुख्यमंत्री ने किया है। गुजरात राज्य आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण भी इस जांच में सहयोग करेगा।

इमारत दुर्घटना का शिकार बने परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति और सांत्वना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री राहत निधि से दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

अटलादरा में वुडा के मकान धराशायी होने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने वड़ोदरा जिला प्रभारी, वित्त मंत्री नितिनभाई पटेल को घटनास्थल पर पहुंचने तथा जिला कलक्टर एवं जिला आपदा व्यवस्थापन को पूरी ताकत से राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

इमारत दुर्घटना का शिकार बने लोगों के प्रति गहरा दुःख एवं सहानुभूति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने इसकी सर्वग्राही जांच करने के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति को जवाबदारी सौंपी है।