श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग तथा महाराष्ट्र के जलगांव में समर्थकों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति की निंदा की जिसने देश को बरबाद कर दिया है और दृढ़तापूर्वक कहा कि जनता वोट के जरिये उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने और एक स्थिर और मजबूत नयी सरकार लाने को तैयार है।
कांग्रेस के झूठे वादों से जनता किस कदर परेशान है, इसका जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यही सबसे अहम वजह है कि विभिन्न राज्यों में जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर रही है और कई मामलों में यह दो कार्यकाल से ज्यादा समय तक बाहर है।
महाराष्ट्र के जलगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कांग्रेस-एनसीपी के कुशासन खासकर किसानों के प्रति, को उजागर किया। उन्होंने कहा केंद्रीय कृषि मंत्री महाराष्ट्र से होने के बावजूद राज्य में किसानों की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से महायुति के सभी उम्मीदवारों को चुनने की अपील की ताकि दिल्लीं में एक मजबूत केंद्र सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि महायुति के अलावा किसी और दल का राज्य में खाता भी नहीं खुलना चाहिए।
श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल में अमेठी में दिये गये उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने अमेठी की जनता से उनके बेटे का ख्याल रखने की बात कही थी क्यों कि उसने देश का ख्याल रखा है। श्री मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि यदि ‘बेटा’ अमेठी का ख्याल रखने में ही अक्षम है तो वह पूरे देश का ख्याल कैसे रख सकता है। श्री मोदी ने कहा, ‘‘मैडम कल अमेठी गयीं थीं और उनका भाषण चौंकाने वाला था। उन्होंने लोगों से कहा कि इंदिराजी ने आपको अपना बेटा दिया था, मैं अपना बेटा दे रही हूं। उन्होंने अमेठी की जनता से उनके बेटे का ख्याल रखने का आग्रह किया और कहा कि उनका बेटा देश का ख्याल रखेगा। एक बेटा जो अमेठी को नहीं संभाल सकता वह पूरे देश को कैसे संभाल पायेगा।’’
Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Jalgaon, Maharashtra
श्री मोदी ने बताया कि किस तरह महिलाओं के खिलाफ देशभर में घन्य अपराध हो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के झूठे वादों का खुलासा भी किया और बताया कि उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए धन आवंटित किया लेकिन उसे कभी इस्ते्माल नहीं किया। उन्होंने हाल में केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों का जिक्र भी किया और कहा कि महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराध वाले 10 राज्यों में से 7 कांग्रेस शासित हैं जबकि 3 कांग्रेस के सहयोगी दलों द्वारा शासित हैं।
उन्होंने कांग्रेस सरकार में व्यांप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने विभिन्न घोटालों के जरिये किस तरह देश को लूटा है। श्री मोदी ने कहा कि किस तरह राष्ट्र् की कीमत पर ‘एक परिवार’ ने अपने सदस्यों को लाभ पहुंचाया है। श्री मोदी ने कहा, ‘‘इस तरह के लोगों के कर्ता-धर्ता होने पर हम देश को नहीं बचा सकते।’’ श्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘धोखा पत्र’ करार दिया जिसमें पार्टी द्वारा पिछले कार्यकाल में किेये गये वादों को ही दोहराया गया है, भले ही ये रोजगार देने के संबंध में हों या फिर महंगाई पर काबू पाने के संबंध में।
श्री मोदी ने कहा कि किस तरह देश के प्रधानमंत्री की भी उनके कार्यालय में नहीं सुनी गयी जबकि राष्ट्रीय महत्व के सभी मामलों में अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष का होता था। श्री मोदी ने कहा कि हाल में जारी किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्ट्र’ में साफ तौर पर यह लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय की निष्प्रिभावी कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘‘पहलीबार प्रधानमंत्री को एक संवाददाता सम्मेलन के जरिये यह कहना पड़ा है कि वह 10 साल में 1100 बार बोले हैं। अदभुत! प्रधानमंत्री का ‘‘प्रदर्शन’’ ऐसा है कि वह दस साल में 1100 बार बोले हैं..... क्या आप मुझे बता सकते हैं कि देश को कौन बचा सकता है।’’
बिलासपुर में श्री मोदी ने कहा कि किस तरह केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं की पहल में अड़ंगा डाला है क्योंकि उन्हें राज्य् के विकास की परवाह नहीं थी। श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के गठन के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहल को याद किया और बताया कि किस तरह डा. रमन सिंह विकास के सफर में राज्य को आगे ले गये हैं।
श्री मोदी ने कहा कि 2014 के चुनाव में राष्ट्र उनको सजा देना चाहता है जिन्होंने देश को बरबाद किया है और ऐसी सरकार चुनना चाहता है जो देश को आगे बढ़ायेगी। श्री मोदी ने कहा, ‘‘देश विभाजनकारी राजनीति से ऊब चुका है, यह विकास चाहता है, यह ऐसी राजनीति चाहता है जो एकता के सूत्र में बांध सके।’’
Watch : Shri Narendra Modi addressing a "Bharat Vijay" rally in Bilaspur, Chhattisgarh
Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Durg, Chhattisgarh