16 मई को भारत के लोगों ने विकास, सुशासन और स्थायित्व के लिए जनादेश दिया। और 26 मई को इसे सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया गया।
भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के कुछ क्षण बाद ही प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट लांच की गयी।
इस वेबसाइट का पता https://pmindia.gov.in/ है।
इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री का एक मजबूत, विकसित और समावेशी भारत का विजन दिया है जो विश्व शांति और विकास के लिए वैश्विक समुदाय के साथ सक्रियता से जुड़ा हो। यह वेबसाइट दुनिया भर में लोगों से विचार विनिमय करने के लिए प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया की ताकत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ विश्वास को पुन: स्थापित करती है। इस वेबसाइट का उद्देश्य ऐसा मंच तैयार करना है जो सुनने, सीखने और विचार साझा करने का मौका देता हो। वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं के स्वागत संदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वेबसाइट को दुनिया भर में लोगों और उनके बीच सीधे संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम करार दिया। श्री मोदी ने भारतीय और वैश्विक नागरिकों का स्वागत किया और भारत का सुनहरा भविष्य लिखने के लिए उनकी सक्रिय भागीदारी, समर्थन और आशीर्वाद मांगा। वेबसाइट में कई खंड हैं जिसमें ‘अपने प्रधानमंत्री को जानिये’, ताजा समाचार और आधिकारिक वक्तव्य शामिल हैं। राष्ट्र की विकास यात्रा में लोगों को शामिल करने के श्री नरेन्द्र मोदी के फोकस का खास ध्यान रखा गया है क्योंकि यह समग्र वेबसाइट न सिर्फ उपयोगकर्ताओं के अनुकूल अनुभव का अहसास कराती है बल्कि यह एक विचार विनिमय का माध्यम भी है क्योंकि इसमें दुनिया भर से लोगों की प्रतिक्रिया आमंत्रित की गयी हैं। इस वेबसाइट पर श्री मोदी के भाषण, कार्यक्रम और विदेश यात्राओं का ब्यौरा तथा भारत सरकार की ओर से शुरू किये गये नवोन्मेशी कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध होगी। नयी वेबसाइट 26 मई, 2014 से लाइव हो गयी है और इस पते पर इसे देखा जा सकता है: https://pmindia.gov.in/.