गुजरात के लोगों ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और श्री नरेन्‍द्र मोदी के उत्‍तम नेतृत्‍व में विश्‍वास दिखाते हुए भारी बहुमत से विजय दिलाई है।

भाजपा ने नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस की 7 सीटों की तुलना में 49 सीटों पर जीत हासिल की।

भाजपा ने कुल 1149 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस केवल 425 सीट ही जीत पाईं है।

पहले कांग्रेस ने 20 नगरपालिका ( जो कि अब मात्र 7 रह गई ) और कुल 608 सीटों ( जो अब मात्र 425 रह गई ) पर जीत दर्ज हासिल की थी।

भाजपा ने गुजरात राज्‍य के कोने – कोने में जीत हासिल करके बेहतरीन शासन की छाप छोड़ी है।

गुजरात के लोगों ने एक बार फिर से श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व और भाजपा के गतिशील और उन्‍मुख नीतियों में विश्‍वास जताया है। गुजरात राज्‍य में हुए 76 नगरपालिका के  चुनाव में भाजपा ने 49 नगरपालिका पर कब्‍जा कर लिया, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी केवल 7 नगरपालिका पर ही जीत दर्ज करा पाई। अन्‍य व निर्दलीय पार्टियों ने 8  नगरपालिकाओं पर कब्‍जा किया।

इन चुनावों में भाजपा ने कुल 1149 सीटों में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस केवल 425 सीटों पर ही जीत हासिल करके सीमित रह गई। 53 सीटें अन्‍य दल के प्रतिनिधियों द्वारा जीती गई और 261 सीटें निर्दलीय दलों ने जीती।

यह परिणाम वाकई में महत्‍वपूर्ण थे, क्‍योंकि इससे पहले चुनाव में कांग्रेस ने 20 नगरपालिकाओं पर जीत हासिल की थी जिसकी संख्‍या गिरकर अब मात्र 7 रह गई थी। सीट के बारे में बात की जाएं तो,  जनता के दिल में जगह न बना पाने और विश्‍वास हासिल न कर पाने के कारण कांग्रेस को पिछले चुनाव की अपेक्षा कम सीटें मिली , क्‍योंकि पहले के चुनाव में कांग्रेस ने 608 सीटों पर जीत दर्ज की थी जो कि घटकर मात्र 425 रह गई।

श्री मोदी के गुजरात विधान सभा चुनावों में रिकॉर्ड भरी जीत के दो महीने बाद भाजपा ने नगरपालिका चुनावों में भी परचम लहरा दिया। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 26 दिसम्‍बर 2012  को चौथी बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।