प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा ने कारोबार और टेक्नॉलॉजी से लेकर प्रशासन तक सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
भारत ने दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी एक पहचान बना ली है: प्रधानमंत्री मोदी
एमटीसीआर और एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए अमेरिकी सरकार से मिले सहयोग के लिए आभार: प्रधानमंत्री मोदी
भारत एक युवा देश है। भारत और अमेरिका इस प्रतिभा और युवा शक्ति का उपयोग विश्व कल्याण में करने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट की। दोनों नेताओं ने कारोबार, टेक्नॉलॉजी और प्रशासन जैसे विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए विस्तृत वार्ता की। 

 
प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा हासिल की गई अभूतपूर्व विकास पर जोर दिया और इस बात का उल्लेख किया कि भारत आज दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने एमटीसीआर और एनएसजी में सदस्यता के लिए सहायता और समर्थन देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
 
बैठक के दौरान विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका परमाणु सुरक्षा, ग्लोबल वार्मिंग और आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं। 
 

भारत के डेमोग्राफिक डिविडेंड का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत एक युवा देश है। भारत और अमेरिका इस प्रतिभा और युवा शक्ति का उपयोग विश्व कल्याण में करने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं।"