"Narendra Modi addresses a meeting in Vadodara, his first ever historic victory in 2014 Lok Sabha elections"
"Narendra Modi thanks people for overwhelming support to BJP and NDA"
"This is a verdict to take India forward and work hard for dreams of people: Narendra Modi"
"Together we have to take the nation forward: Narendra Modi to all parties"
"Am your Mazdoor Number 1. Will devote every moment of my time for the nation: Narendra Modi"
"We believe in Sabka Saath, Sabka Vikas: Narendra Modi"

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को ऐतिहासिक जनादेश मिलने के बाद पहली सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने रिकॉर्ड मार्जिन से उन्हें निर्वाचित करने के लिए वडोदरा के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वडोदरा में केवल एक ही रैली करने के बावजूद लोगों ने उन पर भरोसा जताया और इतने भारी अंतर से उन्हें चुना। श्री मोदी ने भारत भर में लोगों के जनादेश को देश को आगे ले जाने के लिए और लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करने का जनादेश बताया।

श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जीत दर्ज करने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि सभी मिलकर राष्ट्र को आगे ले जाएंगे। श्री मोदी ने जोर देकर कहा, “राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हमें सभी को साथ लेना होगा।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा स्वाभाविक है लेकिन किसी के साथ भी द्वेष का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

vadodara-160514-in3

अगले 60 महीनों तक भारत के लोगों की सेवा करने के लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए श्री मोदी ने कहा, मैं आपका मजदूर नंबर एक हूं। अगले 60 महीनों में मैं अपने समय का प्रत्येक छण भारत के लोगों की सेवा में समर्पित करूंगा।

2014 के लोकसभा चुनावों की खासियत के बारे में श्री मोदी ने कहा, “भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि कांग्रेस के अलावा किसी पार्टी को अपने बल पर बहुमत मिला है। मुझे गर्व है कि हम एक देशभक्त दल हैं, जिसने कांग्रेस से संघर्ष किया और जो भारत के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।” इसके साथ ही श्री मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि विभिन्न दलों की अगुवाई ऐसे नेता कर रहे हैं जिनका जन्म 1947 के बाद हुआ। श्री मोदी ने कहा, “हमें देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला लेकिन हमारे पास राष्ट्र के लिए जीने और सुराज के लिए जीने का मौका है।”

श्री मोदी ने वाराणसी के लोगों को धन्यवाद दिया और वाराणसी के लोगों को संबोधित न कर पाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी ने नरेन्द्र मोदी की खामोशी के लिए वोट दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में जो हुआ, वो लोकतंत्र में पहली बार था, जहां प्रत्याशी को लोगों से बात करने की इजाजत नहीं दी गई।

चुनाव की खुशनुमा यादों का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के बारे में बताया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे नारे लगा रहे थे, “अबकी बार मोदी सरकार।” उन्होंने कहा कि ये एक संकेत है कि बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक पहले ही तैयार हैं!

Narendra Modi addresses a meeting in Vadodara

vadodara-160514-in4

vadodara-160514-in5

vadodara-160514-in6

गुजरात में मिली बेमिसाल जीत का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब भाजपा ने 26 में 26 की बात कही तो उस समय कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन अब ये हकीकत बन चुका है। उन्होंने पूरे भारत में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने भाजपा की जीत के लिए अथक प्रयास किए।

इस मौके पर गुजरात भाजपा के शीष नेता और स्थानीय वडोदरा इकाई के नेता उपस्थित थे।