भाजपा का शानदार प्रदर्शन और राजग की जीत सुनिश्चित होने के बाद बड़ी संख्या में विश्व के नेताओं ने श्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं में दक्षिण एशिया, यूरोप और जापान के नेता शामिल हैं। श्री नरेन्द्र मोदी ने कई नेताओं से फोन पर बातचीत की और कई वैश्विक नेताओं को सोशल मीडिया के जरिये धन्यवाद दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने श्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और उन्हें लोकसभा चुनाव में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आम चुनाव की पल-पल की खबर रखी। नवाज शरीफ ने श्री मोदी को भविष्य में पाकिस्तान आने का न्यौता भी दिया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री शरीफ को बताया कि अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान को गरीबी के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर बल दिया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे ने श्री मोदी को फोन किया और शानदार जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत और श्रीलंका निकट आकर कार्य करेंगे और आगे भी अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे।
President Rajapaksa called @narendramodi a short while ago; Congratulated on BJP victory & invited for a state visit to #SriLanka. #India — Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) May 16, 2014
@PresRajapaksa It was wonderful speaking to you earlier today. I look forward to strong relations between Sri Lanka & India. — Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
I thank President of Nepal Shri Ram Baran Yadav, Prime Minister Shri Sushil Koirala & former PM Shri Baburam Bhattarai for their wishes. — Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2014
Nepal is an old & deeply valued friend. We are committed to strengthening our relations with Nepal in various spheres. — Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2014
इस्रायल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहु ने श्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और आम चुनावों में उनकी जीत के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह श्री मोदी के साथ कार्य करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री टॉनी एबॉट ने श्री मोदी को फोन करके उन्हें बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आस्ट्रेलिया और भारत साथ मिलकर कार्य करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह आस्ट्रेलिया में होने वाली समूह-20 की शिखरवार्ता के दौरानश्री मोदी से मिलने को उत्सुक हैं। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री एबॉट को ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद दिया और उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।
I've spoken to @narendramodi and congratulated him on his success. I look forward to strengthening ties between India and Australia — Tony Abbott (@TonyAbbottMHR) May 16, 2014
@TonyAbbottMHR Thank You Mr. Abbott. I look forward to a bright future for India-Australia relations. — Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने श्री मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने अगस्त 2014 में ब्राजील में होने वाली ब्रिक्स की शिखर वार्ता के लिए जाते वक्त श्री मोदी को ब्रिटेन आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि वह श्री मोदी से जल्द ही मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों का हवाला दिया और कहा आने वाले वर्षों में ये संबंध और मजबूत होंगे।
PM: Congratulations @narendramodi on victory in India's elections. Keen to work together to get the most from UK-India relationship — UK Prime Minister (@Number10gov) May 16, 2014
@Number10gov Thank you Prime Minister @David_Cameron for the wishes. Hoping to further strengthen India-UK relations. — Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
Congratulations to @narendramodi on the Bharatiya Janata Party’s win in India’s general election https://t.co/5UgEalu6be — President of Russia (@KremlinRussia_E) May 19, 2014
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संदेश के जरिए भाजपा की जीत के लिए श्री मोदी को बधाई दी। इस संदेश को ट्विटर पर भी साझा किया गया। राष्ट्रपति पुतिन ने भारत और रूस के बीच मजबूत गठजोड़ और श्री अटल बिहारी वाजपेई के तहत एनडीए सरकार के दौरान भारत-रूस संबंधों में आ तेजी का जिक्र किया। राष्ट्रपति पुतिन ने विश्वास जताया कि दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे और आने वाले दिनों में अपने संबंधों को और भी बेहतर बनाएंगे।अमेरिका के राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा ने श्री मोदी को फोन करके अपनी शुभकामनाएं दीं । अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भी ट्विटर पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
Congrats to @narendramodi and BJP. Look forward to working w/you/growing shared prosperity/security w/world's largest democracy. — John Kerry (@JohnKerry) May 16, 2014
सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री ली ह्सेन लूंग ने श्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह नयी सरकार के साथ काम करने की उम्मीद करते हैं। श्री मोदी ने सिंगापुर को मूल्यवान मित्र करार दिया और भरोसा जताया कि भारत और सिंगापुर के बीच संबंध आने वाले दिनों में और मजबूत होंगे।
Congrats to @narendramodi & BJP on their electoral success! Look fwd to working with new Indian Govt to strengthen India-Spore relns. – LHL — Lee Hsien Loong (@leehsienloong) May 17, 2014
@leehsienloong Thank you very much. Singapore is a valued friend & I am sure we will make our ties stronger in the times to come. — Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2014
मालद्वीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने श्री मोदी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि वह एक मजबूत दक्षिण एशिया के लिए साथ उनके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं। श्री मोदी ने भारत और मालद्वीव के संबंधों के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि वह इन संबंधों को और मजबूत करेंगे।
Congratulations @narendramodi and BJP for your success in the polls. Look forward to working together for a strong South Asia. — Mohamed Nasheed (@MohamedNasheed) May 16, 2014
@MohamedNasheed Thank you. We value our relation with Maldives & will work towards strengthening our ties further. — Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने श्री मोदी को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि दोनों नेता आने वाले दिनों में भारत और कनाडा के बीच मजबूत संबंधों के लिए कार्य करेंगे।
Congratulations @narendramodi on your election win in India. I look forward to working with your new gov’t. https://t.co/L9ztNjPXtK #cdnpoli — Stephen Harper (@pmharper) May 16, 2014
@pmharper Thank you very much. We are committed to working towards strong relations with Canada. — Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
डेली स्टार में प्रकाशित एक रिपोर्ट (report published in Daily Star) में कहा गया है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मिस शेख हसीना ने श्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका नेतृत्व गतिशील, ऊर्जावान, प्रेरक और दूरदर्शी है। उन्होंने श्री मोदी को बांग्लादेश आने का न्यौता भी दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक महान मित्र एक ऐसे देश का नेतृत्व करेगा जो बांग्लादेश का महान मित्र है।