गुजरात माली समाज का गरिमामय वार्षिकोत्सव संपन्न .
समाज उत्थान की सबसे बड़ी सेवा है गरीब को शिक्षा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गांधीनगर के कोबा में गुजरात माली समाज के वार्षिकोत्सव में बतौर अतिथि विशेष कहा कि समाज के उत्थान के लिए अनेक सेवा प्रवृत्तियां की जाती हैं, जिनमें सबसे बड़ी सेवा गरीब को शिक्षा प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए गुजरात ने सभी को साथ लेकर चलने का नया मंत्र दिया है।गुजरात और राजस्थान की स्थिति की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्ष में गुजरात ने कृषि विकास, जलव्यवस्थापन और मानव संसाधन विकास के जरिए समाज जीवन को सशक्त बनाया है। महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में गुजरात सहित राजस्थान और देश के विभिन्न राज्यों से माली समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। गुजरात माली समाज फेडरेशन की ओर से तेजस्वी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने ईनाम से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजित समाज के शिक्षा जागृति सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए गरीब को शिक्षा प्रदान करना ही सिरमौर सेवा है। गरीब शिक्षित होगा तो वह समाज पर बोझ बने बिना स्वनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सभी मुसीबतों से निजात पाने का उत्तम साधन है। ज्योतिबा फूले ने शिक्षा से समाज उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और दलितों, पीडि़तों, शोषितों को शिक्षित बनाने के लिए अंग्रेजों के गुलामीकाल में उन्हें संगठित कर क्रांति की थी। इसी परंपरा को गुजरात के माली समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में जागृति पैदा कर बरकरार रखा है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ज्योतिबा फूले ने सामाजिक सुधार की क्रांति की थी उसी माली समाज में उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फूले ने भी शिक्षित कन्या के लिए जागृति की ज्योत जलाई थी। गुजरात माली समाज से अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कन्याओं को शिक्षित कर उनका सशक्तिकरण करें। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार महात्मा ज्योतिबा फूले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फूले की स्मृति में दलित पत्रकार और दलित महिला को विशेष अवार्ड प्रदान करती है। विकास के लिए गुजरात सरकार ने जो सामाजिक चेतना का आंदोलन जगाया है उसकी भूमिका पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास मंत्र भारत को जोडऩे का संकल्प साकार करता है। राज्यों के बीच नदी के पानी को लेकर हो रहे विवाद के उलट नर्मदा योजना के जरिए राजस्थान को पानी पहुंचाकर गुजरात ने पानी विकास की शक्ति बने ऐसा संकल्प पूर्ण किया है। प्रारंभ में गुजरात माली फेडरेशन के गंगाराम गहलोत ने स्वागत भाषण में समाज के विविध सेवा कार्यों की रूपरेखा दी। इस अवसर पर माली समाज की ओर से मुख्यमंत्री को 1.51 लाख रुपये का चेक अर्पण किया गया। श्री मोदी ने विधवा बहनों को सहायता योजना के अंतर्गत प्रतीक स्वरूप सिलाई मशीनें वितरित की।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, विधायक अनिलभाई माली और भरतभाई बारोट, राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत सहित गुजरात-राजस्थान के माली समाज के अग्रणी आदि उपस्थित थे।