मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. मंगलदास पटेल के गांधीनगर स्थित निवासस्थान पर जाकर स्व. के पार्थिव देह पर श्रद्घासुमन अर्पित किए और शाम को माणसा के नजदीक परबतपुरा गांव में स्वर्गस्थ पटेल की अंतिम विधि में शामिल होकर परिवार के दु:ख मे सहभागी बने।
श्री मोदी ने स्व. पटेल के चार दशक के सार्वजनिक जीवन और खास तौर पर पंचायती राज तथा संसदीय प्रवृत्तियों में उनके योगदान की सराहना कर उन्हें श्रद्घांजलि दी। श्री मोदी ने कहा कि, अध्यापन, शिक्षा में कार्यरत होने के साथ ही श्री पटेल ने गांव के सरपंच से लेकर गुजरात पंचायत परिषद के प्रमुख के तौर पर प्रशंसनीय योगदान दिया था। उन्होंने 11वीं विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर भी गुजरात की उज्जवल संसदीय प्रणालियों की मूल्यनिष्ठा की थी। स्व. पटेल ने अध्यक्ष के रूप में विदेश यात्रा कर गुजरात की संसदीय परंपराओं की प्रतिष्ठा खड़ी की थी। श्री मोदी ने पंचायती राज और ग्राम विकास के क्षेत्र में स्व. पटेल की निष्ठापूर्ण सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि, गुजरात ने पंचायतीराज का एक कर्मनिष्ठ सेवक खोया है।भाजपा के संगठन में स्व. पटेल ने विभिन्न पदों पर रहकर जो योगदान दिया, उसकी सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया है।