The Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana is our Lohri Gift to farmers: PM Modi
We have included learnings & good points from previous schemes and added relevant points which after looking at the need of farmers: PM
Farmers will have to pay much lower premiums and will get full sum insured unlike the capping previously
We have taken into account localized risks and also included post harvest losses to ensure no farmer is alone in times of distress: PM
Use of simple & smart technology through phones & remote sensing for quick estimation and early settlement of claims

The Prime Minister Shri Narendra Modi has hailed the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana as a boost to the farmers across the country. 

In a series of Tweets, he has shared his thoughts with the people on this occasion.

“किसान बहनों-भाइयों आप सब जब लोहड़ी, पोंगल, बिहु जैसे अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं, तब सरकार की ओर से एक भेंट - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|”

“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब तक जितनी योजनाएं थीं उनकी विशेषताओं को तो समाहित करती ही है लेकिन जो कमियाँ थी उनका प्रभावी समाधान देती है|”

“अब तक की सबसे कम प्रीमियम दर, सरल टेक्नालॉजी जैसे मोबाइल फोन का उपयोग कर नुक़सान का त्वरित आंकलन, निश्चित समय सीमा में पूरे दावे का भुगतान|”

“किसान बहनों-भाइयों और भी कई पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना सरल है, लाभ लेना सुगम है। आप ज़रूर जुड़िए|”

“यह एक ऐतिहासिक दिन है, मेरा विश्वास है किसानों के कल्याण से प्रेरित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगी|”

“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: आपदाओं के दायरे को बढ़ाया गया - जल भराव, फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान जैसी आपदाओं को सम्मिलित किया|”