लोहड़ी के अवसर पर किसानों को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ का उपहार: प्रधानमंत्री मोदी
हमने पिछली योजनाओं की खामियों को दूर किया है और उनकी विशेषताओं को रखते हुए किसानों की जरूरतों के हिसाब से उनमें और पॉइंट्स जोड़ें हैं: पीएम
प्रीमियम पर कैपिंग हटाई गई, किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम दर को बहुत कम किया गया, किसानों को मिलेगी अब बीमा की पूर्ण राशि
हमने स्थानीय जोखिम व फसल कटाई के बाद के नुकसान को कवर किया है ताकि सुनिश्चित किया जाए कि कोई किसान संकट के समय में अकेला न महसूस करे: पीएम
नुकसान के जल्द आकलन और क्लेम को शीघ्र निपटाने के लिए फोन और रिमोट सेंसिंग के माध्यम से सरल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को कैबिनेट द्वारा मंजूर किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है|

उन्होंने ट्विटर के जरिये किसानों के लिए सन्देश भेजा जिसके प्रमुख अंश हैं:

“किसान बहनों-भाइयों आप सब जब लोहड़ी, पोंगल, बिहु जैसे अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं, तब सरकार की ओर से एक भेंट - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|”

“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब तक जितनी योजनाएं थीं उनकी विशेषताओं को तो समाहित करती ही है लेकिन जो कमियाँ थी उनका प्रभावी समाधान देती है|”

“अब तक की सबसे कम प्रीमियम दर, सरल टेक्नालॉजी जैसे मोबाइल फोन का उपयोग कर नुक़सान का त्वरित आंकलन, निश्चित समय सीमा में पूरे दावे का भुगतान|”

“किसान बहनों-भाइयों और भी कई पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना सरल है, लाभ लेना सुगम है। आप ज़रूर जुड़िए|”

“यह एक ऐतिहासिक दिन है, मेरा विश्वास है किसानों के कल्याण से प्रेरित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगी|”

“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: आपदाओं के दायरे को बढ़ाया गया - जल भराव, फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान जैसी आपदाओं को सम्मिलित किया|”