कच्छ के रण में फंसे भरवाड़ परिवारों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाने का मामला
असरग्रस्त परिवारों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर आभार जताया
अहमदाबाद, मंगलवार: पिछले दिनों कच्छ में हुई भारी बारिश के चलते छोटे रण में फंसे भचाउ तहसील स्थित अधोई गांव के तकरीबन 10 रबारी भरवाड़ पशुपालक परिवारों को मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दखल से वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया। इस संबंध में असरग्रस्त कच्छी भरवाड़ पशुपालकों के 100 जितने परिजनों ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
विधायक जयंतिभाई भानुशाळी की अगुवाई में श्री अरजणभाई रबारी ने इन कच्छी भरवाड़ों के परिजनों का परिचय मुख्यमंत्री से कराया।मुख्यमंत्री ने कच्छ के विनाशक भूकंप के बाद राज्य सरकार की ओर से विकसित किये गए आपदा प्रबंधन के सक्षम तंत्र की भूमिका पेश की। भारी वर्षा के चलते कच्छ के रण में फंसे भरवाड़ परिवारों से उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की।