आओ, खादी खरीदें

गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री ने जनता से खादी खरीदने की अपील की

खादी वस्त्र खरीदकर गरीबों के घर में दिपावली का दीप जलाएं: श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल,मंगलवार से शुरु हो रहे गांधी जयंती सप्ताह के मौके पर खादी वस्त्रों की भारी पैमाने पर खरीदी करने की अपील नागरिकों से की है।

महात्मा गांधीजी ने खादी बनावट के लाखों गरीब कारीगरों के आर्थिक उत्कर्ष के लिए खादी वस्त्रों को रोजगार का उत्तम साधन बतलाया था। इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती की पूर्व सन्ध्या पर प्रत्येक नागरिक, परिवार से या व्यक्तिगत-सामूहिक स्तर पर खादी खरीदी के इस अभियान में शामिल होने का विश्वास जताया है।

गुजरात के खादी वस्त्रों की खरीदी को पिछले एक दशक से समाज की व्यापक स्वीकृति मिल रही है, जिसका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी जयंती के इस समग्र सप्ताह के दौरान कम से कम एक खादी वस्त्र खरीदें और महात्मा गांधीजी को प्रिय दरिद्रनारायण लाखों श्रमयोगियों के परिवारों के घर में दिपावली का आर्थिक दीपक प्रगटाने के वंचितों के विकास में सहभागी बनें।

हर साल गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्र के व्यापक प्रसार के लिए खरीद पर खास छूट की गुजरात सरकार की योजना को भारी प्रतिसाद मिल रहा है। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री स्वयं व्यक्तिगत तौर पर खादी खरीदने का अभिगम बरकरार रखेंगे।