भरुच जिले के विलायत इंडस्ट्रीयल एस्टेट में जुबिलंट सेज का उद्घाटन

गुजरात के आर्थिक-औद्योगिक विकास को रोकने का षड्यंत्र करने वाले गुजरात विरोधियों की मुख्यमंत्री ने कड़ी आलोचना

दहेज में विश्व का सबसे बड़ा डिसेलिनेशन प्लांट स्थापित होगा : मुख्यमंत्री

                मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भरुच जिले के विलायत में निजी क्षेत्र के जुबिलंट सेज का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुजरात का औद्योगिक और आर्थिक विकास समग्र तट पर आकार ले रहा है जो विश्व का केंद्र बिंदु बनेगा।

श्री मोदी ने इस मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा डिसेलिनेशन प्लांट दहेज में स्थापित होगा। भरुच जिले की औद्योगिक विकास यात्रा में महत्वपूर्ण दो औद्योगिक इकाईयों का उद्घाटन श्री मोदी ने किया। जंबूसर में विंड टर्बाइन टावर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद विलायत में 170 करोड़ रुपये के पूंजीनिवेश के साथ भरतिया औद्योगिक गृह द्वारा संचालित इस जुबिलंट सेज का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।

गुजरात की विकास यात्रा में भरुच जिले की गतिशीलता पर गौरव व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सिर्फ अंकलेश्वर-वापी के गोल्डन कॉरिडोर तक ही विकास सीमित नहीं रहा है। बल्कि गुजरात के सभी हिस्से औद्योगिक विकास से गतिशील हो रहे हैं। भूकंप और सहकारी बैंकों की वित्तीय अनियमितताओं के बाद गुजरात को खड़ा करने की चुनौतियों के साथ ही गुजरात को बदनाम करने के कुप्रचार की आंधी उठी थी।

उस नकारात्मक माहौल के बीच गुजरात ने राजनैतिक निर्णय शक्ति से वायब्रेंट गुजरात मिशन 2003 में शुरू किया। गुजरात विरोधियों के सामने पत्थर पर लकीर का सामथ्र्य रखते हुए राज्य औद्योगिक पूंजीनिवेश में सर्वाधिक अग्रसर रहा। गुजरात की परंपरागत ट्रेडर्स स्टेट की हाईटेक इंडस्ट्रीज तक की विकास यात्रा में गुजरात सरकार ने एनवायर्नमेंट फ्रेंडली डेवलपमेंट की दिशा अपनायी है।

श्री मोदी ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए 600 मेगावाट सोलर एनर्जी पॉवर प्लांट तैयार किया गया है। आगामी समय में गुजरात का विकास इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी, बॉयो टेक्नोलॉजी और एन्वायर्नमेंट टेक्नोलॉजी के तीन आधारस्तंभों पर होगा।

श्री मोदी ने कहा कि गुजरात का विकास संतुलित अर्थव्यवस्था के तीन आधारस्तंभों पर होगा जिनमें उद्योग, कृषि और सर्विस सेक्टर का हिस्सा होगा।

इस मौके पर श्याम भरतिया ने जुबिलंट सेज की स्थापना की भूमिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला प्रभारी-गृह राज्य मंत्री प्रफुलभाई पटेल, सांसद मनसुखभाई वसावा, भरतसिंह परमार, हरि एस भरतिया, श्याम एस भरतिया, जिले के उद्योग संचालक और जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्र के अग्रणी उपस्थित थे।