श्वेत क्रांति के प्रणेता स्व. डॉ. वर्गीस कुरियन को मुख्यमंत्री की श्रद्घांजलि
डॉ. कुरियन की विदाई से गुजरात के मुक पशुओं की आंखों में भी आंसू
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्वेत क्रांति के प्रणेता स्व. डॉ. वर्गीस कुरियन के दु:खद अवसान पर भावभीनी श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पशुपालन, दूध उत्पादन, दूध की मूल्यवृद्घि और सहकारिता के जरिए दुनिया भर में भारत का नाम रोशन हो इस हेतु आजीवन छह दशक अखंड एक निष्ठा से मंथन करने वाला विरल व्यक्तित्व करार दिया।मुख्यमंत्री ने डॉ. कुरियन को वन लाइफ-वन मिशन को चरितार्थ करने वाला बताते हुए कहा कि भले ही उनका जन्म गुजरात में नहीं हुआ लेकिन उन्होंने प्रत्येक गुजराती के दिल में स्थान बनाया था। उन्होंने कहा कि डॉ. कुरियन की विदाई से प्रत्येक मुक पशु की आंखें आज सजल हुई होंगी। गुजरात सरकार की ओर से भावभीनी श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर उनके अधूरे स्वप्न को पूरा करने की प्रबल इच्छा शक्ति हमें प्रदान करे और उनके परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति दे।