गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देर शाम हैदराबाद में अखंड भारत के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अग्रणी वेंकैया नायडू तथा आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किशन रेड्डी सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

केशव मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी के विद्यार्थियों के साथ रोचक वार्तालाप करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो, आज देश जिन संकटों से जूझ रहा है, वह स्थिति ही पैदा नहीं हुई होती। मुख्यमंत्री ने इन युवा विद्यार्थियों के समक्ष नर्मदा बांध पर निर्माणाधीन सरदार पटेल स्टेचू ऑफ यूनिटी की भूमिका भी पेश की।

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल मेमोरियल में बच्चों के साथ सरदार साहेब के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के विषय में रोचक चर्चा की।