प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के स्मरणोत्सव के लिए किया दो समितियों का गठन
प्रधानमंत्री एक 149 सदस्यीय राष्ट्रीय समिति और गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह एक 23 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति की करेंगे अध्यक्षता
राष्ट्रीय समिति के सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच. डी. देवे गौड़ा, केन्द्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री अरुण जेटली, श्री मनोहर पार्रिकर, पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को शामिल किया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पूर्व कृषि मंत्री श्री शरद पवार, राज्यसभा सांसद श्री शरद यादव, योग गुरु बाबा रामदेव, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक श्री चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, पूर्व हॉकी खिलाड़ी श्री धनराज पिल्लै, पूर्व बैडमिन्टन खिलाड़ी और कोच श्री पुलैला गोपीचंद और सुलभ इंटरेशनल के संस्थापक श्री बिंदेश्वर पाठक को भी राष्ट्रीय समिति में शामिल किया गया है।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश श्री आर. सी. लाहोटी, रिटायर्ड वायु सेना प्रमुख मार्शल श्री एस. कृष्णास्वामी, संविधान विशेषज्ञ श्री सुभाष कश्यप और पर्यावरणविद श्री सी. पी. भट्ट को भी राष्ट्रीय समिति में शामिल किया गया है। समिति में बहुत से राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, वैज्ञानिकों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं को भी शामिल किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा समिति के संयोजक होंगे।