बिजनौर में एक जनसभा के दौरान श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह केवल केंद्र की एनडीए सरकार है जो गरीबों की भलाई के लिए सोचती है और जिसने खादों के दामों में कटौती की है। श्री मोदी ने कहा, 'जब चौधरी चरण सिंह जी यहां थे तो उन्होंने खाद के दामों में कटौती की थी। उनसे प्रभावित होकर और किसानों की भलाई को सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए हमने खाद के दामों में कमी लाने की दिशा में काम किया। किसी और पार्टी ने ऐसा कदम नहीं उठाया।'

श्री मोदी ने यह भी कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार आती है तो वह किसानों की भलाई के लिए राज्य में चौधरी चरण सिंह कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।