महामहिम श्री मेंग जियांझु, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय राजनीतिक और कानूनी मामलों के आयोग के सचिव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा बना हुआ है: प्रधानमंत्री

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय राजनीतिक और कानूनी मामलों के आयोग के सचिव श्री मेंग जियांगझू, ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की ।

प्रधानमंत्री ने पिछले दो वर्षों में भारत और चीन के बीच उच्च स्तरीय यात्राओं के गहन आदान-प्रदान का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के दौरों का दोनों देशों के बीच रणनीतिक सूझबूझ बनाने में अहम योगदान हैं।

प्रधानमंत्री ने मई 2015 में चीन की सफल दि्वपक्षीय यात्रा और साथ ही जी -20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सितंबर 2016 में हांग्जो की अपनी यात्रा को याद किया।

दोनों नेताओं ने आपसी हित के मुद्दों सहित दि्वपक्षीय आतंकवाद-विरोधी सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा बना हुआ है । उन्‍होंने आतंकवाद का मुकाबला करने संबंधी मामलों पर भारत और चीन के बीच बढ़ते सहयोग पर खुशी जाहिर की ।