मैं विकास, निवेश रणनीतियों और रोजगार योजनाओं संबंधी प्रयासों को समन्वित करने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति को बधाई देता हूं: प्रधानमंत्री
विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हमें मौद्रिक नीति पर भरोसा रखते हुए सार्वजनिक निवेश को बढ़ाने की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी
बहुपक्षीय विकास बैंकों को विकासशील देशों के बुनियादी ढांचे की जरूरत में सहयोग देने के लिए अपनी पूंजी आधार को बढ़ाना चाहिए: प्रधानमंत्री
पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से निपटने की जरूरत पर सहमत है: प्रधानमंत्री
जी-20 के प्रयास संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े होने चाहिए, ख़ासकर 2030 तक गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य होना चाहिए: प्रधानमंत्री
हम युवाओं और महिलाओं के रोजगार पर जी-20 के फोकस का स्वागत करते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
इस साल भारत की आर्थिक वृद्धि 7.5% होने की संभावना है; हमने महंगाई कम की है और चालू खाते और राजकोषीय घाटे को कम किया है: प्रधानमंत्री
समावेशी विकास के हमारे कार्यक्रम, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया से भारत में विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा: प्रधानमंत्री

समस्त महामहिम,

अनेक प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी, अस्थिर वित्तीय बाज़ार एवं प्रतियोगी मुद्रा के अवमूल्यन के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था दुर्बल बनी है।

विकास एवं निवेश की रणनीतियां और रोजगार योजनाओं पर प्रयासों के समन्वय के लिए मैं तुर्की के राष्ट्रपति को बधाई देना चाहता हूं। हम सबको अब अपनी प्रतिबद्धता को कार्यान्वित करना चाहिए।

विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हमें केवल वित्तीय नीति पर विश्वास ही नहीं सार्वजनिक निवेश में बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।

मौद्रिक नीति पर केंद्रीय बैंकों से चौकस संवाद हेतु जी-20 के प्रयास वित्तीय एवं मुद्रा बाज़ार को स्थिर रखने में मददगार सिद्ध होंगे।

बहुपक्षीय विकासशील बैंकों को विकासशील देशों की ढांचागत आवश्यकताओं को सहारा देने के लिए अपने पूंजीगत आधार को विस्तार देना चाहिए। नव विकास बैंक जैसे नये संस्थान वित्तपोषण के अतिरिक्त शुभ स्रोत हैं।

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए वैश्विक सर्वसम्मति है। हालांकि ऋण देने के लिए बहुपक्षीय संस्थानों को इतनी कठिन शर्तें नहीं थोपनी चाहिए कि वह कई देशों में विकास के मार्ग में बाधा बन जाएं और संधारणीय विकास को अवरुद्ध कर दें।

जी-20 के प्रयासों को इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संधारणीय विकास पर अंगीकार किए गए लक्ष्यों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है-- ख़ास कर 2030 तक समस्त निर्धनता के निर्मूलन वाले प्रथम लक्ष्य के साथ जोड़ने की।

जी-20 के युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने एवं महिलाओं को रोजगार प्रदान करने की प्राथमिकता का हम स्वागत करते हैं।

स्थाई एवं दीर्घावधि वाले वैश्विक आर्थिक विकास के लिए मुद्रा का प्रवाह ही नहीं बल्कि श्रमिक अंतरणीयता और कौशल संहवरणात्मकता की भी ज़रूरत होती है।

समस्त महामहिम,

इस वर्ष भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना है और अगले वर्ष 8 प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना है। हमने मुद्रा स्फीति, चालू खाता एवं राजकोषीय घाटे में कमी की है।

वित्तीय समावेशन समेत समावेशी विकास की हमारी योजनाएं, बुनियादी ज़रूरतों के लिए सार्वत्रिक पहुंच, मेक इन इण्डिया, स्किल इण्डिया, डिजिटल इण्डिया, औद्योगिक गलियारे एवं स्मार्ट सिटीज़ वगैरह विकास दर और रोजगार के साधनों में बढ़ोतरी करेंगे।

यह वैश्विक अर्थव्यवस्था को बल प्रदान करने वाला श्रोत होगा।

धन्यवाद!

Explore More
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

लोकप्रिय भाषण

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
Modi govt's next transformative idea, 80mn connections under Ujjwala in 100 days

Media Coverage

Modi govt's next transformative idea, 80mn connections under Ujjwala in 100 days
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
अनेक वैश्विक मुद्दे आर्थिक नहीं दिखते, लेकिन महत्वपूर्ण आर्थिक मूल्य पर उसका असर पड़ता है।
जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है जहां पेरिस समझौते ने आगे की राह दिखाईः प्रधानमंत्री
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने और कार्रवाई करने की जरूरत हैः प्रधानमंत्री
 
जी-20 के समापन सत्र के दौरान 'विश्व अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले अन्य कारक' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'अनेक वैश्विक मुद्दे आर्थिक नहीं दिखते, लेकिन महत्वपूर्ण आर्थिक मूल्य पर उसका असर पड़ता है।' उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है जहां पेरिस समझौते ने आगे की राह दिखाई। ध्यान सिर्फ जल्दी अनुसमर्थन पर नहीं बल्कि सफलता पर होना चाहिए।'
 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जलवायु न्याय की रक्षा करनी पड़ेगी और विकासशील देशों के लिए सस्ती फाइनेंसिंग एवं पर्यावरण हितैषी तकनीक आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमें आवश्यक रूप से इक्विटी और सीबीडीआर और लापरवाह खपत पर अंकुश लगाने और प्रकृति के साथ जीवन शैली में सद्भाव को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
 

आतंकवाद पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आतंकवादी केवल आतंकवादी होता है।' उन्होंने आतंकवाद के प्रसार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने और कार्रवाई करने का आग्रह किया।