श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में मिले 3064 से ज्यादा उपहारों को सरकारी खजाने में जमा करवाया
समग्र देश में एकमात्र गुजरात के मुख्यमंत्री ने कन्या केळवणी के लिए किया है अनोखा संकल्प: अब तक 18,710 उपहार जमा करवाए
पूर्व में हुई उपहारों की नीलामी से मिली 19 करोड़ की रकम कन्या केळवणी कोष में जमा
मुख्यमंत्री का कन्याओं को शिक्षित बनाने का अनोइखा उपक्रम
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल (2012-13) में जनता की ओर से उन्हें प्राप्त 3064 उपहारों को आज सरकारी खजाने में जमा करवा दिया। आज जमा हुई वस्तुओं की औसतन कीमत करीब 26.54 लाख है।
मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी खजाने में जमा करवाए गए इन कीमती उपहारों में 103 वस्तुएं सोने-चांदी की हैं जिनकी अपसेत वेल्यु 14 लाख,81 हजार, 712 रुपए है।
पूरे भारत में एकमात्र श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की कन्याओं को शिक्षित बनाने का अनोखा व्यक्तिगत संकल्प लिया है। सार्वजनिक समारोहों और जनता की ओर से उन्हें मिलने वाली तमाम प्रकार की भेंट, उपहारों को वह राज्य सरकार के खजाने में शुरुआत से ही जमा करवाते रहे हैं । उन वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी से प्राप्त रकम कन्याओं की शिक्षा के लिए खर्च की जाती है।
नवम्बर 2001 से अब तक श्री मोदी ने 13 बार कन्या केलवणी के प्रेरक संकल्प के लिए कुल 15454 वस्तुएं सरकारी खजाने में जमा करवाई थी और उनकी नीलामी से 18 करोड़ ,91 लाख रुपए हासिल हुए हैं। आज सरकारी खजाने में जमा हुई 3064 कीमती वस्तुओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा जमा करवाई गई वस्तुएं 18710 जितनी हैं। राज्य की जनता ने गर्मजोशी से इस नीलामी में भाग लिया है। अब तक अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, महेसाना, राजकोट, वलसाड़, वापी, भावनगर, भरूच और आणन्द सहित विभिन्न जिलों में ऐसी नीलामी हुई है।
आज जमा करवाई गई वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी की तारीख और स्थल की घोषना आने वाले दिनों में की जाएगी।
आज सरकारी खजाने में जमा हुई विभिन्न 3064 वस्तुओं में चांदी के कड़े, सोने-चांदी की मूर्तियां, कलाकृतियां, रथ, धातु की अन्य कलाकृतियां, घड़ियां, स्मृतिचिन्ह, पदक, लकड़ी की वस्तुएं, शॉल, पगड़ियां, कलात्मक छतरियां, सिक्के, फ्रेम, तलवारें, तीर-धनुष, आदिवासी और अन्य समुदायों द्वारा दिए गए परम्परागत वस्त्र सहित कई वस्तुएं शामिल हैं। इनमें सोने, चांदी की 103 वस्तुएं हैं।