दौड़ प्रतियोगिता में कदम के साथ मन और मकसद जुड़ते हैं: समाज के जोड़ने का अवसर : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह अहमदाबाद मेराथन 2014 को प्रस्थान करवाया। इस अवसर पर श्री मोदी ने खेलदिली की भावना के साथ धावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नागरिकों की संस्कृति में गति- दौड़ का अवसर कदम के साथ मन और मकसद को जोड़ने का अवसर बना है।
- चार केटेगरी में 19,000 से अधिक नागरिकों ने लगाई दौड़
- तेज ठंड के बावजूद साबरमती रिवरफ्रंट पर अद्भुत माहौल
- 78 लाख के पुरस्कार
तेज ठंड के माहौल में 19,000 से ज्यादा नागरिकों के अदम्य उत्साह, उमंग के बीच मेराथन प्रारम्भ हुआ था। चार केटेगरी में आयोजित इस रिलायंस अमदावाद मेराथन में धावक भाई, बहनों ने भाग लिया। इसमें फुल मेराथन 42 किलोमीटर, हाफ मेराथन 21 किलोमीटर, ड्रीम रन सात किलोमीटर और विशिष्ठ शक्ति वाले विकलांगों की स्पर्धा दौड़ आयोजित की गई। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता के मापदंडों के साथ विजेताओं को कुल 78 लाख के पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
गुजरातियों में दौड़- गति स्पर्धा जीवन का उत्सव बन गया है और राज्य के चार शहर मेराथन में शामिल हुए हैं।
रिलायंस साबरमती मेराथन दौड़ में अमदावादियों सहित राज्यभर से तथा विदेश के लोग भी शामिल हुए। नेहा और कार्तिक भाई शिकागो से दौड़ में भाग लेने के लिए आए थे। अतुल करवल तथा शमशेरसिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित गुजरात पुलिस अकादमी के जवानों ने भी हाफ मेराथन में दौड़ लगाई। वर्ष 2010 से प्रारम्भ यह मेराथन दौड़ आज निरंतर चौथे वर्ष भी आयोजित हुई है।
मेराथन दौड़ के इस अवसर पर अहमदाबाद की मेयर श्रीमती मीनाक्षी बेन पटेल,उप मेयर रमेश भाई देसाई, मनपा आयुक्त के. महापात्रा, विधायक भूषण भट्ट, निर्मला बेन वाघवाणी, पूर्व मेयर असित वोरा सहित कॉर्पोरेशन के अधिकारियों सहित भारी तादाद में नागरिक उपस्थित थे।